SITAPUR : महत्वपूर्ण पदों पर पिछड़ों और महिलाओं को मिले प्रतिनिधित्व -सांसद राकेश राठौर

  • दलितों, वंचितों और महिलाओं को आगे बढ़ाने का पुरज़ोर प्रयास कर रहे हैं सांसद राकेश राठौर : सुनीता चौधरी

(पंच पथ) सीतापुर। सांसद राकेश राठौर के आवास पर आज पासी समाज ने धन्यवाद बैठक का आयोजन कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा के नेतृत्व मे किया गया है ।
इस अवसर पर सासंद राकेश राठौर को पासी समाज ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर पासी समाज को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया । पासी समाज ने ” धन्यवाद बैठक ” ममता वर्मा को “जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति ” ( दिशा ) का सदस्य चुने जाने पर आयोजित की थी ।

इस अवसर सांसद राकेश राठौर ने कहा की ममता वर्मा को ” दिशा समिति ” के सदस्य के लिए मैंने अनुमोदन इस लिए किया क्योकि मै चाहता हूं कि महत्वपूर्ण पदो पर दलितो , महिलाओ का प्रतिनिधित्व हो सके । सांसद राठौर ने कहा जातियो को जमात में बदले बिना समाज मे बदलाव नहीं लाया जा सकता , समाज का विकास नहीं हो सकता।

सांसद राकेश राठौर को स्मृति चिन्ह भेंट करतीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ० ममता वर्मा व अन्य

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा सांसद राकेश राठौर हमेशा पार्टी संगठन और सत्ता के संस्थानो मे दलितो , पिछड़ो , वंचितो के प्रतिनिधित्व की पैरवी करते रहे हमारे जैसे लोगो को आगे बढ़ाते रहे आज इसीलिए पासी समाज सांसद राकेश राठौर को धन्यवाद देने आया है।

सभा को संबोधित करतीं जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा सांसद राकेश राठौर सीतापुर की सियासत मे दलितो , वंचितो के घर की महिलाओ को आगे बढ़ाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे है , महिला और दलित समाज हमेशा सांसद जी का ऋणी रहेगा।
डां बृजबिहारी ने सीतापुर के दलितो का आह्वान किया की वह बेहतर नेतृत्व का निर्माण करे , एक दौर मे पासी समाज ने गरीब परिवार के बेटे रामलाल राही जैसे संघर्षशील नेतृत्व को जन्म दिया था आज ममता वर्मा जैसे योग्य और क्षमतावान नेतृत्व मे सीतापुर का पासी समाज आगे बढ़े ।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह चौहान ने कहा सांसद राकेश राठौर हर वर्ग के इंसाफ पसंद और कमजोर लोगो को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है ।
” धन्यवाद बैठक ” का संचालन संदीप ने किया , बैठक मे भारी संख्या मे पासी समाज के प्रतिनिधि , प्रधान , बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य , रिटायर्ड अधिकारी , कर्मचारी शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button