
- डॉक्टर सुहेल वहीद उर्दू भाषा साहित्य के साथ अनेक खूबियों के मालिक :मस्त हफ़ीज़ रहमानी
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। सेवानिवृत्त सहायक सूचना निदेशक डाक्टर सुहेल वहीद को बज्मे उर्दू सीतापुर में उपाध्यक्ष के पद पर मनोन किया गया है। इस बात का ऐलान करते हुए बज्मे उर्दू सीतापुर के संस्थापक अध्यक्ष मस्त हफीज रहमानी ने डॉक्टर सुहेल वहीद की सालगिरह के मौके पर ऐलान किया है कि प्रतिष्ठित अफसाना निगार व पत्रकार, फिक्शन राइटर तथा लखनवी तहजीब के अलमबरदार सीतापुर जिले की शान डॉक्टर सुहेल वहीद को उनके साहित्यिक योगदान तथा पत्रकारिता समेत अनेक योग्यताओं को देखते हुए आज उनकी सालगिरह के मौके पर बज्मे उर्दू सीतापुर का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सुहेल वहीद बज्मे उर्दू सीतापुर की कार्य प्रणाली के मुताबिक उर्दू भाषा व साहित्य को अपना योगदान देने के साथ-साथ अनेक खूबियों के मालिक हैं। यह सूचना बज्मे उर्दू सीतापुर के प्रचार मंत्री यासीन इब्ने उमर ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए दी है।
इस मौके बज्म के कनवीनर खुश्तर रहमानी समेत तमाम साहित्य प्रेमियों ने डा० सुहेल वहीद को मुबारक बाद व शुभकामनाएं दी हैं।