देश की संसद में गूंजा पत्रकार की हत्या का मामला, सांसद ने पीड़ित परिवार के लिए की माँग

सीतापुर। शनिवार को नेशनल हाईवे 24 लखनऊ दिल्ली मार्ग पर हेमपुर के निकट हुई दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या का मामला इस समय लोक सभा मे भी गूंज रहा है। धौराराह सांसद अनुराग भदौरिया ने लोकसभा में महोली के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या के मामले में सरकार से मांग की है 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, पत्नी को सरकारी नौकरी, हत्या प्रकरण की सीबीआई जाँच व किसी निर्दोष को गलत न फसाया जाए की माँग की है।
सांसद आनन्द भदौरिया रविवार को मारे गए पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के घर भी गए थे व उनके परिवार से मुलाकात की थी जिसके बाद आनंद भदौरिया ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। और सोमवार को देश की संसद में इस मुद्दे को उठाया भी।

प्रमुख माँगे-

  • 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद
  • पत्नी को सरकारी नौकरी
  • मामले की सीबीआई जाँच
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट करते सांसद आनंद भदौरिया

आपको बता दें कि शनिवार को दोपहर के समय राघवेंद्र वाजपेयी को नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े सरेराह चलते हमलावरों ने पत्रकार को गोली मार मौके से फरार हो गए जिसके बाद आननफानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
रविवार को सारा दिन सत्ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं का पत्रकार के घर आना जाना लगा रहा पीड़ित परिवार को सभी पार्टी के नेता आश्वासन देते रहे विपक्ष पार्टी के नेताओं की पत्रकार के परिवार के लिए अलग अलग माँगे रहीं।
रविवार को पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया गया।

Related Articles

Back to top button