
- मरकज़ी कमेटी सदर ने पुरस्कार वितरित कर 150 से अधिक अंजुमनों को किया सम्मानित
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब की यौमें विलादत के मौके पर मरकजी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी की कयादत में 150 से अधिक अंजुमनों ने प्रतिभाग कर भव्य जुलूस निकाल कर अपनी अकीदत और मोहब्बत का सबूत पेश किया था।
इसी के संबंध में मरकजी कमेटी जुलूस ए मोहम्मदी की ओर से शहर के मोहल्ला बट्सगंज स्थित कमेटी अध्यक्ष हाजी मुजीब अहमद के आवास पर एक पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मरकजी कमेटी की ओर से जुलूस में सम्मिलित होने वाली तमाम अंजुमनों को मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया।
हाजी मुजीब अहमद की अध्यक्षता में प्रोग्राम का शुभारंभ कारी मोहम्मद असद ने पवित्र कुरान के पाठ से किया। इसके बाद कोषाध्यक्ष यासीन इब्ने उमर तथा एहराज बेग ने नाते पाक पेश की। प्रोग्राम का संचालन कमेटी के सरपरस्त कारी सलाहुद्दीन ने की, तथा सभी का स्वागत व इस्तकबाल किया।
इस अवसर पर मरकजी कमेटी के महामंत्री इकबाल अहमद ने तमाम अंजुमनो की सराहना करते हुए जुलूस की भव्यता पर खुशी का इजहार किया। सदारत कर रहे हाजी मुजीब अहमद ने कहा कि आप लोगों के सहयोग और मेहनत व लगन की वजह से जुलूस पिछले दिनों की अपेक्षा बहुत ही शानदार रहा जो अपने आप में एक इतिहास है। इतने बड़े जुलूस को कंट्रोल करना और संयोजित करना भी एक बहुत बड़ा काम होता है जो मरकजी कमेटी के अराकीन ने मिलकर किया, जो काबिले तारीफ है। इसके लिए प्रशासन का भी पूरा सहयोग रहा हम उनका आभार प्रकट करते हैं।
इस अवसर पर अंजुमनों के सदर व सेक्रेटरी काफी उत्साहित नजर आए।
कार्यक्रम में नायब सदर अब्दुल कयूम अंसारी, नायब सदर इम्तियाज़ खान, आफताब अहमद अंसारी, अफताब इकबाल, नूरुल हक, शहनवाज अंसारी, फुरकान अंसारी, मोहम्मद नबी मोलहै, मुमताज गाजी, अकील उर रहमान, नेहाल, मोइन खान, पप्पू अंसारी, मोहम्मद काशिफ, तलहा जफर, दानिश कुरैशी, रिजवान खान सभासद, रियाज अंसारी, जफर आलम अंसारी आदि उपस्थित रहे।