SITAPUR : RED CROSS द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 13 जुलाई को आयोजित

  • लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम करेगी जांच, नि:शुल्क दवाएं भी वितरित होंगी

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर एक सराहनीय पहल के तहत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, सीतापुर द्वारा दिनांक 13 जुलाई 2025, रविवार को एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक गुरु कृपा गेस्ट हाउस, निकट गल्ला मंडी, सीतापुर में आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर का आयोजन रेडक्रॉस सदस्य ललित भट्ट एवं रेडक्रॉस सीतापुर के सचिव ललित श्रीवास्तव के अथक प्रयासों से संभव हो पाया है। कार्यक्रम की देखरेख सभापति संजीव मेहरोत्रा द्वारा की जाएगी।

शिविर में लखनऊ के प्रसिद्ध डॉक्टर प्रशांत कटियार (गैस्ट्रोएंटरोलॉजिस्ट) व डॉ. निधि कटियार (स्त्री रोग विशेषज्ञ) सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। साथ ही, मरीजों को नि:शुल्क परामर्श एवं दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

एलिट हॉस्पिटल, लखनऊ की विशेषज्ञ टीम इस शिविर में मौजूद रहेगी और कई आधुनिक चिकित्सा सेवाएं जैसे- एंडोस्कोपी, ई.यू.एस., कोलोनोस्कोपी, अल्ट्रासाउंड, एच.पी.वायलोरी टेस्ट, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी आदि नि:शुल्क प्रदान की जाएंगी।

रेड क्रॉस सदस्य ललित भट्ट का कहना है —
“हमारा उद्देश्य है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा सकें। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि इस शिविर में समय से पहुंचकर इसका लाभ लें।”
उन्होंने यह भी बताया कि “इससे पहले भी मैं सैकड़ों ग्रामीणों को सीतापुर से लखनऊ ले जाकर नि:शुल्क इलाज करवा चुका हूं। समाज सेवा मेरा संकल्प है, और जब तक संभव होगा, ऐसे आयोजन करता रहूंगा।”

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में सभी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

Related Articles

Back to top button