SITAPUR : सपा का धरना प्रदर्शन, बिजली, शिक्षा, किसानों के मुद्दे को ले कर सरकार को घेरा

  • सपा सांसद आनंद भदौरिया के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ धरना

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी द्वारा एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें जिले की जनसमस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला गया। धरने का नेतृत्व धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने किया। इस प्रदर्शन के ज़रिए समाजवादी पार्टी ने बिगड़ती बिजली व्यवस्था, प्राथमिक विद्यालयों की दुर्दशा, खाद की किल्लत, छुट्टा पशुओं की समस्या और व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

सांसद भदौरिया ने अपने संबोधन में कहा कि जनता आज महंगाई, बेरोजगारी, बिजली संकट और शिक्षा के निजीकरण से परेशान है, लेकिन सरकार इन मुद्दों से मुंह मोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों को सुनियोजित साजिश के तहत बंद किया जा रहा है, ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित कर दिया जाए। “स्कूलों में शिक्षा नहीं, केवल कंप्यूटर के नाम पर एक ईंटी बोर्ड टांगा जा रहा है,” उन्होंने तंज कसा।


बिजली और किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा
सांसद ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार 22 घंटे बिजली देने का दावा करती है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 8 से 18 घंटे की कटौती आम हो चुकी है। ट्रांसफार्मर जलने के बाद महीनों तक उन्हें बदला नहीं जाता, जिससे जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार उनकी उपज की सही कीमत नहीं दिला पा रही है, खाद की आपूर्ति में भारी गड़बड़ी है और कालाबाजारी चरम पर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश में खेत की मिट्टी और किसान दोनों बर्बाद हो रहे हैं।


भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर सवाल
भदौरिया ने कहा कि ‘जीवन मिशन’ के तहत भ्रष्टाचार चरम पर है। जनता को टंकियों से शुद्ध पानी नहीं, बल्कि लूट और कमीशन का स्वाद मिल रहा है। सड़कों की हालत जर्जर है, मगर सरकार केवल झूठे आंकड़े दिखाने में व्यस्त है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता जनता की लड़ाई लड़ेगा। अगर ज़रूरत पड़ी तो बीजेपी की जेलें हम समाजवादियों से भर देंगे। पुलिस की लाठी और झूठे मुकदमे हमें नहीं रोक सकते।”


कार्यक्रम में अनेक वरिष्ठ नेताओं की रही उपस्थिति
धरने की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव ने की। तो वहीं कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र सभा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने किया। कार्यक्रम में युवजन सभा जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप, पूर्व मंत्री नरेंद्र वर्मा, विधायक अनिल वर्मा, महेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री रामहेत भारती, पूर्व विधायक राधे श्याम जायसवाल, पूर्व प्रत्याशी अफजाल कौसर, छात्र सभा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह, प्रमोद वर्मा, शमीम सिद्दीकी समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इसके अलावा छात्र सभा, युवजन सभा, महिला सभा, पिछड़ा वर्ग सभा और अन्य सहयोगी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में भाग लिया। सपा नेता प्रदीप सिंह पन्नू, रामपाल राजवंशी,  अमर सिंह (बल्ली), विधायक राजेश यादव, नीरज सिंह, रवि यादव, कृष्णा यादव, प्रेम यादव, बबलू वर्मा, शिव कुमार भार्गव समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button