
सीतापुर। पिछले दो माह से सीतापुर जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी के भरोसे चल रहीं थी। लेकिन अब सीतापुर को नया सीएमओ मिल गया है बरेली के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर के सीएमओ पद पर नियुक्त किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले सीएमओ के पद पर डॉ. हरपाल सिंह नियुक्त थे लेकिन वह 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद डॉ. कमलेश चंद्रा ने कार्यवाहक सीएमओ के रूप में पदभार संभाला वह भी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो गए। फिर वर्तमान समय मे डॉ. अनूप श्रीवास्तव सीएमओ पद का कार्यभार संभाल रहे थे। लेकिन अब शासन ने डॉ. सुरेश कुमार को सीतापुर का नया मुख्य चिकित्सा अधिकरी नियुक्त कर दिया है।
उत्तर प्रदेश के 8 सीएमओ की नए जनपद में तैनाती- इसके साथ ही डॉ. ब्रजेंद्रकुमार सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मुज़फ्फरनगर से मुख्य चिकित्साधिकारी इटावा व डॉ. राजीव निगम को भी मुज़फ्फरनगर से सीएमओ बस्ती, डॉ. सुनील कुमार दोहरे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मुरादाबाद से मुख्य चिकित्साधिकारी बुलंदशहर, डॉ. नरेंद कुमार को फिरोजाबाद से सीएमओ गौतमबुद्ध नगर, डॉ. विजेंद्र सिंह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी मैनपुरी से मुख्य चिकित्साधिकारी बांदा डॉ. विवेक कुमार मिश्र अपर मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ से मुख्य चिकित्साधिकारी शाहजहांपुर, और इसी के साथ डॉ. सुशील कुमार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बिजनौर से मुख्य चिकित्साधिकारी अयोध्या का कार्यभार संभालेंगे।