SITAPUR : ड्यूटी के दौरान पीएसी जवान की गोलियां लगने से मौत, एसआईटी गठित

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। केंद्रीय रिज़र्व भंडार गृह (सीआर) में तैनात पीएसी के जवान को गोली लगने से हड़कंप मच गया। जवान की पहचान हिमांशु सिंह (27) के रूप में हुई। पीएसी जवान की ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और पीएसी के आला अधिकारी मौके पर पहुँचे और जांच शुरू कर दी।

ड्यूटी के दौरान चली तीन गोलियां
जानकारी के मुताबिक हिमांशु सुबह 7 से 10 बजे की ड्यूटी पर वॉच टॉवर में तैनात थे। इस दौरान वह मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहा था। अचानक करीब 8:45 बजे उसकी इंसास राइफल से लगातार तीन राउंड फायरिंग हो गई। तीनों गोलियां ठुड्डी को चीरते हुए सिर से पार हो गईं। गोली की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद अन्य जवान मौके पर पहुँचे और आनन-फानन में हिमांशु को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मीडिया को जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

खुद से चलाई गोली – एसपी
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट लग रहा है कि गोली किसी और ने नहीं बल्कि हिमांशु ने खुद चलाई है। उन्होंने कहा,
“जवान उस वक्त वॉच टॉवर पर अकेला था और जिस जगह घटना घटी वहां बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। ऐसे में किसी अन्य के गोली चलाने की संभावना बहुत कम है।”

मौके से नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालांकि, हिमांशु के कान में मोबाइल से बातचीत करने वाला इयरबड्स जरूर मिला है। जांच टीम इस बात की पड़ताल कर रही है कि गोली चलने से ठीक पहले वह किससे बातचीत कर रहा था।

शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, एसआईटी करेगी जांच
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। एसपी ने बताया कि एसआईटी का गठन कर दिया गया है, जो तकनीकी साक्ष्य और घटनास्थल की जांच के आधार पर पूरे मामले की तह तक जाएगी।

शादी को केवल 9 महीने हुए थे पूरे
साथी जवानों के अनुसार, हिमांशु की शादी दिसंबर 2024 में हुई थी। ड्यूटी पर आने से पहले शनिवार की सुबह वह मंदिर गया था और दर्शन के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटा था।

अमरोहा का रहने वाला था हिमांशु
मूल रूप से अमरोहा जिले के ग्राम ईश्वरदेव निवासी हिमांशु सिंह 2021 बैच का जवान था। वर्तमान में वह मुरादाबाद की 24वीं बटालियन पीएसी की जी कंपनी में तैनात था। करीब दो माह पहले उसे सीतापुर के सीआर भंडार गृह में ड्यूटी के लिए भेजा गया था।

आत्महत्या या दुर्घटना, जांच जारी
फिलहाल पुलिस और पीएसी के अधिकारी इस मामले को आत्महत्या की ओर इशारा मान रहे हैं, लेकिन अभी अंतिम रूप से कुछ नहीं कहा गया है। जांच एजेंसी कॉल डिटेल्स, मोबाइल रिकॉर्ड और घटनास्थल के साक्ष्यों के आधार पर पूरे घटनाक्रम की पड़ताल कर रही है।

Related Articles

Back to top button