SITAPUR : केशव ग्रीन सिटी में RWA को सौंपा गया कार्यभार, समारोह में नए पदाधिकारी घोषित

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। केशव ग्रीन सिटी में रविवार को एक विशेष कार्यक्रम के दौरान डेवेलपर्स ने पूरी कॉलोनी का प्रबंधन अब रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) को सौंप दिया। इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन व राष्ट्रगान के साथ हुई। कार्यक्रम में कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

मंच पर मौजूद समाजसेवी मुकेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, राहुल अग्रवाल आदि ने RWA के गठन की औपचारिक घोषणा करते हुए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के नाम प्रस्तुत किए। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर दिए गए। नए पदाधिकारियों में आचार्य राकेश शास्त्री को अध्यक्ष, सुभाष यादव को सचिव, रामकुमार शुक्ला को उपाध्यक्ष, मोहित शुक्ला को महासचिव और अमित श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष चुना गया।

सभा को संबोधित करते केशव ग्रीन सिटी के संस्थापक मुकेश अग्रवाल

“कॉलोनी अब आप सभी की है” – मुकेश अग्रवाल
सभा को संबोधित करते हुए मुकेश अग्रवाल ने भावुक अंदाज में कहा कि यह कॉलोनी अब पूरी तरह से निवासियों की है। RWA का गठन इसलिए किया गया है ताकि कॉलोनी के रख-रखाव, निगरानी व विकास की जिम्मेदारी अब आपके अपने प्रतिनिधि निभाएं। उन्होंने कहा, “हम आपसे कभी दूर नहीं होंगे। अगर किसी को कोई समस्या होती है, तो वह सीधे एसोसिएशन के माध्यम से समाधान पा सकेगा।”

नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव ने जताया आभार-
नवनिर्वाचित अध्यक्ष आचार्य राकेश शास्त्री और महासचिव मोहित शुक्ला ने पंच पथ से बातचीत में कहा कि सभी निवासियों के सहयोग से कॉलोनी का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और संगठन को सशक्त बनाया जाएगा।

बैठक में बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद-
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुकेश प्रजापति, पुनित वर्मा, हर्षवाम अवस्थी, पवन अग्रवाल, सरवन बंसल, मृता लाल गुप्ता, विशेश श्रीवास्तव, अजय पाल सिंह, गगन सेठ, अजीत सिंह, सरद बाजपेई, सुभाष अवस्थी, दीपक वर्मा, राजीव शुक्ला, राजकुमार दीक्षित, सचिन मिश्रा सहित बड़ी संख्या में नागरिकों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित नागरिकों ने RWA को शुभकामनाएं दीं और नई जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए सहयोग का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button