
सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल और सीतापुर शिक्षा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य शतरंज चैंपियनशिप 2025 का बुधवार को समापन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ बीती 25 मार्च को हुआ था। समापन के मौके पर पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विभिन्न कैटेगरी में आयोजित की गई थी। जिसमें देवरिया की डीएम आईएएस दिव्या मित्तल की बड़ी बेटी ने अंडर-9 गर्ल्स यूपी स्टेट शतरंज चैंपियनशिप में 5वां स्थान हासिल किया है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आईवीईआई सुश्री नव्या अग्रवाल, सीतापुर शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष तनश्री मेहरोत्रा. सीतापुर शिक्षा संस्थान सलाहकार एवं मार्गदर्शक आशीष, लखनऊ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या नीलम सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आरके सिंह, सनराइज़ स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज मिश्र मौजूद रहे। कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों मुख्य निर्णायक आनंद सिंह, एसएसएस के रजिस्ट्रार मनोज शर्मा एवं कार्यकारी निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सीतापुर शिक्षा संस्थान की अध्यक्ष तनुश्री मेहरोत्रा के स्वागत भाषण से हई।