सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के जिला अध्यक्ष एस. के. तूफानी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि विकासखंड हरगांव में एक ही बिल-बाउचर अपलोड कर लगभग एक करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया कि अक्टूबर 2025 में खंड विकास अधिकारी हरगांव द्वारा क्षेत्र पंचायत में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया, जिसके तहत फर्जी तरीके से भुगतान किया गया है। संगठन ने मांग की है कि यदि पूरा वित्तीय वर्ष 2025-26 का ऑडिट और जांच कराई जाए तो भ्रष्टाचार के कई मामले उजागर होंगे।
एस. के. तूफानी ने बताया कि संबंधित अधिकारी के कार्यकाल में सकरन और रेउसा विकासखंडों में भी बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया था, जिसकी जांच आवश्यक है।
ज्ञापन अपर जिलाधिकारी अंजली को सौंपा गया, जिन्होंने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मामले की पारदर्शी जांच कराई जाएगी। एस. के. तूफानी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच शुरू नहीं हुई तो संगठन धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, जिला महासचिव अखिलेश गौतम, वरिष्ठ सलाहकार एडवोकेट राजेश खन्ना, जिला सचिव मोतीलाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।



