
सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) पुलिस ने जीएसटी चोरी के एक बेहद बड़े और संगठित नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 7 शातिर अंतरजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पूरा मामला तकरीबन 100 करोड़ रुपये की GST चोरी से जुड़ा हुआ है, जिससे सरकारी राजस्व को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी अपराध विनायक भोसले के नेतृत्व में थाना खैराबाद और एसओजी की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की। ग्राम असोथर के पास से गिरफ्तार किए गए अभियुक्त उस समय अपने अपराध से जुड़ी सामग्री और नकदी लेकर फरार होने की फिराक में थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो. आसिफ, अनवारुल हक, मो. अम्मार, उजैर, अब्दुल नासिर, जीशान और मो. आरिफ शामिल हैं। ये सभी लकड़ी व्यापार की आड़ में फर्जीवाड़ा कर रहे थे और संगठित गिरोह के रूप में काम कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त भोले-भाले और कम पढ़े-लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं से मुनाफे का लालच देकर उनके आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज हासिल करते थे। इसके बाद उन्हीं के नाम पर फर्जी और बोगस फर्में बनाकर बैंक खाते खुलवाए जाते थे। इन खातों के जरिए फर्जी बिल, ई-वे बिल और टैक्स इनवॉयस तैयार कर बड़े पैमाने पर GST चोरी की जा रही थी।
पूछताछ में अभियुक्तों ने लगभग 60 से 70 फर्जी फर्मों के संचालन की जानकारी दी है, जिनके माध्यम से लगातार GST चोरी की जा रही थी। पुलिस का आकलन है कि इन फर्मों के जरिए की गई कुल GST चोरी की रकम करीब 100 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 लाख रुपये नकद, 5 लैपटॉप, 37 मोबाइल फोन, 80 सिम कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 39 स्टैम्प, 18 बिल बुक, 10 पैन कार्ड, 57 चेक बुक, 10 बैंक पासबुक, 135 चेक, 9 डिजिटल सिग्नेचर यूएसबी डिवाइस, 2 हार्ड डिस्क, विभिन्न फर्मों से जुड़े 651 बिल व टैक्स इनवॉयस, नोटरी किरायानामा से जुड़े दस्तावेज तथा दो चार पहिया वाहन बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर और अभ्यस्त अपराधी हैं तथा इनके तार अन्य जनपदों से भी जुड़े होने की आशंका है। मामले की विस्तृत जांच जारी है और सीतापुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आर्थिक अपराधों व GST चोरी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी।



