सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। नेशनल हाईवे 30 पर खैराबाद थाना इलाके में मछरेहटा चुंगी के निकट बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेज रफ्तार शराब से लदे एक कंटेनर ने जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार की कार सहित कई वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, महिला कि पहचान रेनू शुक्ला पत्नी वीरेंद्र शुक्ला निवासी ग्राम बडेलिया, थाना मानपुर के रूप में हुई है। जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पहले देखें हादसे में छतिग्रस्त कारों की दो तस्वीरें…
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कंटेनर अत्यधिक तेज रफ्तार में था और अचानक अनियंत्रित होकर सामने चल रहे वाहनों से टकराता चला गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिला सूचना अधिकारी की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई और यातायात कुछ समय के लिए पूरी तरह बाधित हो गया।
हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक वाहन लेकर मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अनियंत्रित कंटेनर को पकड़ लिया। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं घटना को लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।



