
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। बाढ़ से परेशान जनता की मदद के लिए सांसद राकेश राठौर आगे आए हैं। मंगलवार को उन्होंने बाढ़ प्रभावित गांजर क्षेत्र में राहत सामग्री भेजी। सांसद ने तीन डाले राहत सामग्री से रवाना किए, जिनमें आटा, चावल, दाल, आलू और अन्य रोजमर्रा की जरूरी चीजें शामिल थीं। सांसद ने कहा कि इन सामग्रियों से बाढ़ पीड़ित परिवारों को कुछ हद तक सहारा मिलेगा। यह राहत सामग्री जनपद के लहरपुर तहसील, रामपुर मथुरा, रेउसा जैसे इलाके शामिल हैं जहाँ बाढ़ से हाल बेहाल है।

सांसद राठौर ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के इस मुश्किल समय में पीड़ितों की मदद करना उनका कर्तव्य है और वे आगे भी हर संभव सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा, “बाढ़ से प्रभावित लोगों की पीड़ा को मैं नजदीक से देख रहा हूँ, ऐसे हालात में सिर्फ घोषणाओं से काम नहीं चलता, बल्कि जमीन पर राहत पहुंचना जरूरी है।”
इस मौके पर सांसद ने प्रशासनिक तंत्र पर भी निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ राहत कार्यों के नाम पर सरकारी स्तर पर सिर्फ कागजी कार्रवाई होती है। धरातल पर हालात कुछ और ही हैं। बाढ़ बचाव के नाम पर सर्कस होता है और पैसा खाने का साधन बना लिया गया है। पीड़ितों तक वास्तविक मदद पहुंचाने में प्रशासन पूरी तरह नाकाम है।
सांसद ने आगे कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति करना नहीं है, बल्कि वास्तविक जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आगे भी यदि बाढ़ की स्थिति बनी रही तो वे और अधिक राहत सामग्री उपलब्ध कराएंगे।

गौरतलब है कि हर साल बाढ़ की वजह से सीतापुर के गांजर और आसपास के कई इलाके प्रभावित होते हैं। जिसमें लहरपुर तहसील, बिसवां तहसील और महमूदाबाद तहसील ज़्यादा प्रभावित रहते हैं। इस बार भी हालात बदतर बने हुए हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राहत सामग्री पहुंचने के बाद पीड़ित परिवारों ने सांसद के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में उन्हें और भी मदद मिलेगी।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, अनुपम राठौर, प्रवक्ता एहतिशाम बेग (अच्छे), रत्नम राठौर, शशांक राठौर, महेश यादव, अंकित भार्गव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।