
सीतापुर (पंच पथ न्यूज़) ब्लॉक एलिया के ग्राम सहादत नगर में अरीशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यूथ मेले का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री उद्योग व्यापार संगठन उत्तर प्रदेश सागर गुप्ता उपस्थित रहे। साथ ही यस फाउंडेशन से ज़ीशान एवं अभिषेक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समुदाय में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया। संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक, शैक्षिक एवं जनकल्याणकारी कार्यों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। प्रतिभागियों द्वारा सामाजिक मुद्दों पर आधारित भाषण, गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए गए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि मंत्री सागर गुप्ता ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का कार्य करते हैं। वहीं यस फाउंडेशन के संस्थापक ज़ीशान जी ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं, और यदि युवा संगठित होकर कार्य करें तो समाज में बड़ा परिवर्तन संभव है।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में सलमान सीतापुरी ने अपने प्रेरणादायक गीतों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के वालंटियर खुर्शीद ने किया।
कार्यक्रम में शाश्वत सहभागी संस्थान मिश्रिख से विजय लक्ष्मी, उत्तर प्रदेश प्राइवेट विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक अवस्थी, एलिया ब्लॉक अध्यक्ष हाकिम चंद वर्मा, श्याम कुमार उर्फ श्यामू भैया, भूपराम धर्मेश्वर प्रसाद महाविद्यालय के प्रबंधक कौशल किशोर वर्मा, ग्राम प्रधान मकबूल अहमद सहित पुनीत वर्मा, कश्फी रियाज़, कमरुज्जमा, सोनू सिंह, अंकुर पाण्डेय, अवनीश दीक्षित, फरजाना बेगम, पूजा गुप्ता, आफताब आलम एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सलमान सीतापुरी द्वारा अपने पूर्व गुरुजनों को स्मृति चिन्ह एवं पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख मुख्तार ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी का आभार व्यक्त किया।



