
- 18 बनी हाशिम का ताबूत की कराई गई ज़ियारत
नासिर हुसैन
(पंच पथ) आज़मगढ़ के शिवलि कस्बा में हज़रत इमाम हुसैन व कर्बला के शहीदों कि याद में हर साल कि तरह इस साल भी कारवाने गम जुलूस अमरी का प्रोग्राम हुआ जिसमे 18 बनी हाशिम के ताबूत कि जियारत कराईं गई।
जिसमें प्रदेश भर से आई हुए अंजुमनो ने भाग लिया तथा भाग लेने वाली अंजुमन मे अंजुमन अब्बासइया आमहट सुल्तानपुर, अंजुमन अंसार हुसैनी मुबारकपूर ,अंजुमन आबिदया नौगांवआ सदात, अंजुमन मजलूमया मऊ आदि की अंजुमनओ ने नौहाँ पेश किया वहीँ पुरषों के साथ महिलाओं तथा नन्हे नन्हे बच्चे भी जुलूस में के साथ साथ नौहा मातम करते हुये भारी संख्या में लोगों की भीड़ चलती रही। यहां बाहर से आईं अंजुमनों के साथ-साथ मुकामइ अंजुमनों ने नौहा व सीनाजनी किया। जुलूस अपने पुराने रास्तो से होता हुआ खीरी कि बाग में पहुँचा!जिसमें प्रदेश भर से आये हुए मौलानाओं में जनाब नदीम असगर साहब बनारस ने इमाम हुसैन तथा उनके परिवार वालों ने किस तरह अपनी कुर्बानी देकर दीन कि हिफाजत कि तथा जनाब मेंहदी रिज़वी साहब आज़मगढ़ ने अपने अंदाज में ऐसा मसायब पढा कि लोगो कि आँखों से आसु बह निकले।
वहीँ मौलाना जनाब अब्बास इर्शाद साहब लखनऊ ने अपनी तकरीर में कहा कि “हुसैन आप का गम कितना नफ़सीयाती हैं,आप का गम कितना हमें रुलाता है” सुन कर लोगों कि आँखों से आसु बहने लगे! वही हर साल की तरह इस इस साल भी अल मुज्तबा फाउंडेशन की तरफ से जुलूस में आये हुए तमाम जायरीन लोगों के लिए मुफ्त डॉक्टर तथा दवा का इन्तेजाम किया गया था!अल मुज्तबा फाउंडेशन की ओर से जनाब वसी हसन साहब ने बताया कि हमारी फाउंडेशन जुलूस में आये हुए तमाम जायरीन को माहिर डॉक्टरों द्वारा जाँच कर के मुफ़्त इलाज करती है तथा दवा भी मुफ़्त देती है हमारे सहयोगी डॉ. अरशद हुसैन, डॉ.अब्बास भाई, डॉ.खावर हुसैन साहब, डॉ.अली सतबीर, डॉ.यासूब हैदर, डॉ. कोमेल आदि सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।
वहीँ शिवलि के तमाम लोग कि तरफ से बाहर से आने वाले जायरीन के लिए खाना पानी, कोल्ड ड्रिंक , चाय तथा बच्चों के लिए दूध बिस्कुट की सबील की व्यवस्था पूरे रास्ते में जगह-जगह कि गई थी। वहीँ अंजुमन नौहा मातम पढ़ने के साथ ही कर्बला के 72 शहीदों को याद कर खिराजे अकीदत पेश की गई। जलूस की निजामत जीशान आजमी साहब निजामाबाद ने किया तथा उन्होंने 6 माह के अली असगर का मसाब सुनाया आखिरी मे उन्होने बाहर से आये हुए तमाम लोगों को और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद किया।