SITAPUR : Delhi Public School में CBSE ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट का आगाज

  • जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने दिलाई खेल भावना की शपथ

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, सीतापुर में पहली बार सीबीएसई ईस्ट ज़ोन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टेनिस टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, डीपीएस की प्रो-वाइस चेयरपर्सन तथा अध्यक्षा, सीतापुर शिक्षा संस्थान सुश्री तनुश्री मेहरोत्रा, सचिव डॉ. सुमन मेहरोत्रा, उपाध्यक्षा डॉ. इशिता मेहरोत्रा, संस्थान के मेंटर एवं सलाहकार आशीष, सीबीएसई ऑब्जर्वर रविंदरपाल सिंह एवं डीपीएस सीतापुर के प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद का स्वागत सीतापुर शिक्षा संस्थान की अध्यक्षा तनुश्री मेहरोत्रा द्वारा प्रतीक चिह्न एवं पौधा भेंट कर किया गया। इसके पश्चात सीबीएसई ऑब्जर्वर रविंदरपाल सिंह का स्वागत प्रधानाचार्य आर.के. सिंह ने स्मृति चिन्ह एवं पौधा भेंट कर किया।
उद्घाटन समारोह में ईस्ट ज़ोन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, बिहार एवं झारखंड से आए विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया।
जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई और कहा कि खेल-अनुशासन तथा कठिन परिश्रम से ही सफलता मिलती है।

टेनिस का शॉट लगाते जिलाधिकारी अभिषेक आनंद

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने विद्यालय के टेनिस कोर्ट पर जाकर पावर शॉट मार कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

यह चार दिवसीय टूर्नामेंट 4 अगस्त से 8 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सीबीएसई विद्यालयों के खिलाड़ी भाग लेंगे और मुकाबले खेले जाएंगे।

Related Articles

Back to top button