ईगल CCTV कंट्रोल रूम के ज़रिए SP की शहर पर रहेगी नज़र, शहर की सुरक्षा व्यवस्था आधुनिक तकनीक से जुड़ी

  • ईगल सीसीटीवी कंट्रोल रुम का हुआ उद्घाटन, सुरक्षा की ओर बढ़ा एक और कदम
  • सार्वजनिक स्थानों पर चौबीसों घंटे होगी निगरानी
फीता काटकर कंट्रोल रूम का उद्घाटन करते पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

सीतापुर। (पंच पथ न्यूज़) सोमवार को पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थापित नवनिर्मित अत्याधुनिक ‘Eagle CCTV Control Room’ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह नवीन कंट्रोल रूम अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित है, जिसका उद्देश्य जनपद में अपराध की रोकथाम, यातायात प्रबंधन तथा त्वरित पुलिस कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाना है। Eagle CCTV Control Room में कुल कैमरों की संख्या-155 है, जिसके माध्यम से शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों/बाजार क्षेत्रों/संवेदनशील स्थानों एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों की 24×7 हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरों से निगरानी की जाएगी। कंट्रोल रूम में स्थापित उन्नत मॉनिटरिंग सिस्टम से पुलिस टीम वास्तविक समय में गतिविधियों पर नज़र रख सकेगी तथा किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित कर पाएगी। यह प्रणाली कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। चोरी/छेड़छाड़/ दुर्घटना/ट्रैफिक जाम व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम में यह कंट्रोल रूम अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। इसके माध्यम से शहर में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत होगा तथा अपराध नियंत्रण को नई गति मिलेगी। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को आधुनिक तकनीक से जोड़ना। अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित अनावरण। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना। सार्वजनिक स्थानों पर चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करना।

उन्होंने यह भी बताया कि ईगल सीसीटीवी कंट्रोल रुम स्थापित करने हेतु सहयोग प्रदान करने में गणमान्य व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर नेहा त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद, व प्रतिसार निरीक्षक शिवबालक तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button