
सीतापुर। नवांगत पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गुरुवार को देर शाम सीतापुर पहुँच कर पुलिस अधीक्षक की ज़िम्मेदारी संभाल ली है। सीतापुर पहुँचे एसपी अंकुर अग्रवाल का अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। देर शाम चार्ज लेने के बाद नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने मातहतों के साथ बैठक की व उनका परिचय जाना जिसके बाद उन्होंने क्रमवार अधिकारियों से जानकारी ले कर आगे की योजना बनाई।
आपको बता दें कि जनपद की कानून व्यवस्था व सुरक्षा अब आईपीएस अंकुर अग्रवाल के ज़िम्मे सौंपी गई है। शासन से हुए आईपीएस तबादलों में सीतापुर पुलिस कप्तान समेत कई अन्य जनपद के कप्तान भी सवार थे जिसमें बाँदा ज़िले से तबादला कर सीतापुर भेजे गए आईपीएस अंकुर अग्रवाल भी सवार थे।
अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस है। इंजीनियरिंग की शिक्षा लेने और लाखों के पैकेज की नौकरी छोड़कर आईपीएस बने अंकुर अग्रवाल को अब जिले की कानून व्यवस्था पर नज़र बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मूलतः हरियाणा के अम्बाला ज़िले के रहने वाले है।
अब अंकुर अग्रवाल सीतापुर ज़िले की कमान संभालेंगे और कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने की कड़ी चुनौती होगी और देखना होगा नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अंकुर अग्रवाल की प्राथमिकताएं क्या रहेंगी।
इस बैठक में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सीतापुर अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह, और सभी सीओ और राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।