
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। मंगलवार दोपहर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने सीमेंट से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली पर बैठे तीन लोग सड़क पर जा गिरे और पीछे से आ रहा वही ट्रक उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही एसपी नॉर्थ आलोक सिंह, सीओ सिटी विनायक भोसले, शहर कोतवाल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई। हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन की मदद से ट्रक हटवाकर साफ कराया गया।

वहाँ मौजूद लोगों के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे आवास विकास कॉलोनी के पास यह दुर्घटना हुई। ट्रक की टक्कर लगते ही ट्रॉली पर सवार तीन लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे, तभी पीछे से आया ट्रक उन्हें कुचलता चला गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

मरने वालों में सुधाकर मिश्रा शामिल हैं, जिन्हें भाजपा नेता व क्रय-विक्रय समिति अध्यक्ष मनोज तिवारी का बहनोई बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता मनोज तिवारी भी मौके पर पहुंचे और अपने बहनोई की शिनाख्त की। वहीं, अन्य दो मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है, जिन्हें मजदूर बताया जा रहा है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है।


हादसे की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला भी तुरंत मौके पर पहुंचे और वहाँ मौजूद एएसपी डॉ० आलोक सिंह से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और जल्द से जल्द सख्त कार्यवाई करने की बात की। इसके बाद जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ज़िला अस्पताल पहुंचे और मृतक युवकों के परिवार से मुलाकात कर उनको ढांढस बंधाया।