

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने कहा कि घरौनी एक सामान्य कागज का टुकड़ा नही है, यह विकसित भारत की ओर बढ़ते कदम हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में घर का कोई विधिक प्रपत्र उपलब्ध न होने के कारण पूर्व में घर पर बैंक द्वारा लोन लिया जाना सम्भव न था। इसके साथ ही यह अनेक विवादों को भी जन्म देता था। परन्तु घरौनी मिलने के उपरान्त आवश्यकता की स्थिति में, रोजगार हेतु या अन्य प्रयोजनों हेतु आसानी से लोन प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की सोच गरीबों के विकास की रही है तथा विकसित भारत बनाने हेतु गांवों का विकास किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। मा0 प्रधानमंत्री जी ने गांवों और गरीबों के विकास की सोच को सदैव धरातल पर उतारनें का कार्य किया है।

नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू ने अपने सम्बोधन में कहा कि घरौनी बनाकर वितरित किया जाना मा0 प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता एवं दृढ़इच्छा शक्ति का परिणाम है। उन्होंने इस व्यापक कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सभी संबंधित जनों को बधाई भी दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सदस्य विधान परिषद पवन कुमार सिंह ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के प्रयास से आज ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को अपने घर का मालिकाना हक मिल सका है। उन्होंने स्वामित्व योजना के लाभों के बारे में विस्तार से बताया। जिलाध्यक्ष भाजपा राजेश शुक्ला ने सभी के विकास के लिये शासन द्वारा संचालित योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा विकसित भारत की संकल्पना की गयी है, जिसके लिये निरन्तर कार्य किया जा रहा है। घरौनी वितरण से ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी झगड़ा, मनमुटाव कम होगा तथा गांव विकास की ओर अग्रसर होंगे।
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुये बताया कि पूरे जनपद में तहसील स्तर, विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभाथियों को घरौनी वितरित की जा रही है। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु सभी का धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के दौरान विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री नीरज वर्मा, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर अभिनव कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण व जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लाभार्थीगण उपस्थित रहे।