यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ, किया जागरूक

सेक्रेड हार्ड कालेज के विद्यार्थियों ने पुलिस के सहयोग से यातायात के प्रति किया जागरूक

सीतापुर (पंच पथ संवाद) सीतापुर शहर के लालबाग़ चौराहे पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सेक्रेड हार्ड कॉलेज के विद्यार्थी व ट्रैफिक पुलिस सीतापुर ने मिल कर यातायात जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात अमन सिंह ने किया।

बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट पहने व ट्रिपीलिंग करने वालों को रोका गया व उन्हें यातायात नियम के पाठ पढ़ाया गया और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर होने वाली कार्यवाही के बारे में बताया गया व सड़क दुर्घटनाओं के बारे में जागरुक किया गया, नियमों के पालन न करने पर होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस टीम ने सभी को एक-एक पौधा देने का भी कार्य किया व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक यातायात फरीद अहमद और जिला युवा अधिकारी रोशनी पटवा भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button