
- सदर के आवास पर बैठक कर मरकज़ी कमेटी का किया गया विस्तार
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर, संवाददाता। मरकजी कमेटी की एक अहम बैठक शनिवार की देर शाम सदर के निवास पर बुलाई गई। जिसमें कमेटी का विस्तार किया गया। मिरदही टोला निवासी मो. इम्तियाज को मरकजी कमेटी का नायब सदर बनाया गया। जबकि नूरुल हक खान को सेक्रेटरी चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष यासीन इब्ने उमर बनाये गए। इस मौके पर पूर्व सभासद मरहूम मसूद आलम अंसारी को कमेटी के सभी लोगों ने नम आंखों से याद किया।
बैठक में सदर हाजी मुजीब अहमद ने कहा कि कमेटी के विस्तार से शहर के दूसरे इलाके के लोगों से जुड़ाव बढ़ेगा। साथ ही पदाधिकारियों और सदस्यों की संख्या बढ़ने से जुलूस को और बेहतर ढंग से व्यवस्थित किया जा सकेगा। जनरल सेक्रेटरी इकबाल अहमद ने कहा कि जुलूस को बेहतर बनाने के लिए कमेटी लगातार प्रयास कर रही है। इसीलिए इस बार वालंटियरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, जो जुलूस की निगरानी करेंगे।
नायब सदर अब्दुल कय्यूम अंसारी ने कहा कि नये पदाधिकारियों से उम्मीद है कि वह मरकजी कमेटी के निर्देशों का पालन करेंगे और अपना बेहतर योगदान देंगे। इस दौरान अकील अंकल, मुन्ना पहलवान, सरताज खां, शमीम बेग, कारी सलाहुददीन, आफताब अंसारी, निहाल, मोइन खां, आफताब इकबाल, एहराज बेग बब्बू, वली हसन, शाहनवाज अंसारी, मुमताज गाजी, अकीलुर रहमान व कारी असद सहित तमाम पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।