
- यूरिया डीएपी खाद समेत सपा ने उठाए अन्य मुद्दे
- सपा और AAP ने भाजपा को घेरा
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। खाद की कमी और कालाबाजारी के चलते किसान लगातार जूझ रहे हैं। सहकारी दुकानों के बाहर लंबी लंबी कतारें दिखाई दे रहीं है। और अब यह सब राजनैतिक रंग लेने लगा है विपक्ष लगातार सरकार के खिलाफ मुखर हो कर नारेबाजी कर रही है। शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बिसवां में सड़क पर उतर आए और एक दिवसीय धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ जम कर हल्ला बोलते बिसवां एसडीएम को 8 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा दिग्विजयसिंह देव और शमीम कौसर ने किया। इसके साथ ने समाजवादी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकरियो ने बिसवां तहसील पहुच कर एसडीएम शिखा शुक्ला को राज्यपाल के नाम संबोधित माँग मात्र सौंपा।
माँग पत्र सौंपते हुए कार्यकर्ताओं द्वारा कहा गया कि यूरिया और डीएपी खाद की उपलब्धता तत्काल बधाई जाए। सपा नेताओं का कहना है कि सरकारी समितियों पर और प्राइवेट संस्थानों पर किसानों को खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो और खाद की कालाबाजारी पर तत्काल रोक लगाई जाए।
और प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने केवल खाद और यूरिया पर ही नहीं ज़ोर दिया बल्कि किसानों की अन्य समस्याओं पर भी पुरज़ोर हो कर बोले। घाघरा नदी के बढ़े जलस्तर से हुए कटान जिसमें कई गांवों की भूमि समा गई उस पर भी ज़ोर दिया गया। और इस कटान से प्रभावित हुए ग्रामीणों को राशन, कपड़े स्थाई रहने की जगह और आवश्यक समान उपलब्ध कराया जाए इसकी भी मांग की गई।
इसके साथ ही छुट्टा घूम रहे मवेशियों का भी मुद्दा उठाया गया।आवारा घूम रहे पशुओं से किसान को भारी नुकसान की भी बात कही गई बताया गया कि आवारा पशुओं से आए दिन सड़क दुर्घटना समेत किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सपा नेताओं ने मांग की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकले।

तो वहीं ज़िला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा। आप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की नाकामी से किसानों को घंटों लाइन में लगकर भी खाद नहीं मिल रही है। यूपी में खाद की किल्लत के खिलाफ आज हम लोगों को सड़क पर उतरना पड़ रहा है।