झुकेगा बुलेट धारियों का रुतबा, पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान, वाहन चालक हो जाएं सावधान

  • 2 लाख 80 हज़ार का लगाया जुर्माना
  • 25 वाहनों का किया चालान
  • 2 वाहन किये सीज़

(पंच पथ न्यूज़)
सीतापुर। शहर में ध्वनि प्रदूषण और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सीतापुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन रुतबा” चलाया गया। इस विशेष अभियान के तहत उन दोपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई जिनमें अवैध रूप से मॉडिफाई किए गए साइलेंसर लगे थे, विशेष रूप से बुलेट मोटरसाइकिलें इस अभियान के केंद्र में रहीं।

यातायात निरीक्षक फरीद अहमद ने बताया कि इस अभियान के तहत कुल 25 दोपहिया वाहनों का चालान किया गया और ₹2 लाख 80 हज़ार रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया। वहीं 2 वाहनों के चीज़ करने की भी कार्यवाही की गई है। जिनमें अत्यधिक तेज और कानफाड़ू आवाज़ करने वाले साइलेंसर पाए गए थे।

यह अभियान शहर के प्रमुख चौराहों, मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने विशेष सतर्कता के साथ मॉडिफाइड वाहनों की पहचान कर मौके पर ही चालान की कार्रवाई की।

मॉडिफाई साइलेंसर न सिर्फ नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि इससे ध्वनि प्रदूषण भी बढ़ता है जो आम जनता के लिए परेशानी का कारण बनता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना मान्यता प्राप्त साइलेंसर या अवैध रूप से मॉडिफाई वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

“इस अभियान का उद्देश्य रुतबा दिखाने के नाम पर कानून तोड़ने वालों पर अंकुश लगाना है। जो भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।”

बुलेट मोटरसाइकिल में लगे मोडिफाइड सायलेंसर

ऑपरेशन रुतबा के प्रति आम नागरिकों में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। शहरवासियों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल ध्वनि प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी।

पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और भविष्य में मॉडिफाइड वाहनों पर और अधिक सख्ती बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button