मृतक पत्रकार के घर पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, सरकार से की माँग

सीतापुर। शनिवार को दिनदहाड़े सरेराह चलते हमलावरों ने पत्रकार को गोली मार मौके से फरार हो गए जिसके बाद आननफानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जनपद में हुई दिनदहाड़े सरेराह चलते इस घटना से कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिये है तभी से जनता और पत्रकारों में काफी रोष है पत्रकार की हत्या की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुँची जिसके बाद ही आज तड़के सुबह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक पत्रकार के घर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुँचे श्रद्धांजलि देने के बाद अजय राय ने परिवार को भरोसा दिलाया और हर संभव मदद की बात कही जिसके बाद सरकार पर कड़ा निशाना साधा हुए अजय राय ने कहा उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगल राज कायम है कानून व्यवस्था ध्वस्त है वर्तमान समय की सरकार केवल दिखावा कर रही है। अजय राय ने यह भी कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर फर्जी एनकाउंटर किये जा रहे है और हत्याएं हो रहीं है।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी विनीत दीक्षित, संतोष भार्गव समेत अन्य कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे व पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मीडिया से वार्ता करते अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की सरकार से माँगे-
● परिवार को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए।
● परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।

Related Articles

Back to top button