DIWALI के मौके पर आयोजित हुआ मुशायरा और कवि सम्मेलन

फखरे हिंदुस्तान फाउंडेशन लखनऊ के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

सीतापुर (पंच पथ न्यूज़)। फखरे हिंदुस्तान फाउंडेशन लखनऊ के तत्वाधान में दिवाली पर्व के अवसर पर शहर के मोहल्ला कोट कर्बला स्थित मन्नत लान में एक शानदार मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे तत्सत सेवा संस्थान सीतापुर का विशेष सहयोग रहा। प्रोग्राम की अध्यक्षता डॉक्टर अजीज खैराबादी ने की तथा डॉ मखमूर काकोरवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्वम्भर दयाल तिवारी अध्यक्ष मानस मेला समिति, राज शर्मा स्पोर्ट ट्रेनर, कारी सलाहुद्दीन नगर अध्यक्ष जमीयत उलेमा शहर सीतापुर, शादाब गुहर मल्लावीं, अभय श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तत्स सेवा संस्थान अध्यक्ष अभय श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ शायर शादाब गुहर मल्लावीं को फखरे हिंदुस्तान फाउंडेशन की ओर से विशिष्ट सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कारी मोहम्मद असद ने कुरान के पाठ से किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शायरों व कवियों को फखरे हिंदुस्तान फाउंडेशन और तत्सत सेवा संस्थान सीतापुर के द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फखरे हिंदुस्तान के फाउंडर आरिफ अल्वी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मुशायरा के जाने-माने संचालक आसिम काकोरवी ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टर अजीज खैराबादी, डॉक्टर मखमूर काकोरवी, डॉक्टर तनवीर इकबाल बिसवानी, शादाब गुहर मल्लवी, मंजर यासीन, इकबाल अकरम वारसी, नदीम राजा सीतापुरी, हाफिज मसूद महमूदाबाद, आसिम काकोरवी, यासीन इब्ने उमर, रईस सिद्दीकी बहराइची, अफजल युसूफ, कौसर रिजवी, यूनुस पैतेपुरी, रियाज सीतापुरी, सुमन मिश्रा, अलीशा मेराज, विजय पांडे कण्ठ, पीके प्रचंड, महबूब खैराबादी, कलीम खान, मुजम्मिल काशिफ, अकील खान, डॉक्टर साबिर, जैद अंसारी, सिराज अहमद, रहबर खैराबादी, रईस रहमानी, अयूब अंसारी, सैफी रामपुरी आदि ने अपना कलाम पेश किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक यासीन इब्ने उमर ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Related Articles

Back to top button