
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। मोहल्ला हुसैनगंज पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के 1500 साल जन्म दिवस के सिलसिले में जुलूस ए मोहम्मदी और मीलाद की महफिलों का दौर जारी है। मोहल्ला हुसैनगंज आफताब रजा कादरी की कयादत में जुलूस-ए-मुहम्मदी जुमा की नमाज के बाद दोपहर मोहल्ला हुसैन गंज में हर साल की तरह पारंपरिक तरीके से नूरी मस्जिद से जुलूस का आगाज हुआ। उसके बाद काले भाई की दुकान से डॉक्टर मन्नालाल क्लीनिक से चौराहे बिजवार प्लाईवुड कॉलोनी होते हुए जुलूस मोहम्मदी निकाला गया, उसके बाद मरकजी कमेटी सीतापुर कोर्ट कजियारा में शामिल किया गया, जिसमें अकीदतमंदों ने बारगाहे रिसालत में दुरूद और सलाम के नजराने पेश किए। जुलूस का आगाज कुरान पाक हाफिज अशफाक खैराबादी की तिलावत से किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि घोसी समाज के जिला अध्यक्ष अंसार अली घोसी, गुलामाने मुस्तफा कमेटी के सदर जनाब आफताब रजा कादरी ने मौजूद लोगों को खिताब करते हुए कहा कि, आज का दिन हम सब को नेक अमल करने और बुराई से दूर रहने और दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करने व मुहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चल कर जिंदगी गुजारने का संदेश देता है।
आफताब रजा कादरी ने पैगंबर मोहम्मद साहब की बातों को मानना और उस पर अमल करना यही सच्ची अकीदत और मोहब्बत है। और नारे तकबीर नारे रिसालत से जुलूस जगमग हुआ और नाते नबी मन्क़बत पढ़ा इस मौके पर
कमेटी के सदर जनाब आफताब रजा कादरी ने नायब सदर गुलसाद अली घोसी, सेक्रेटरी नदीम खान, सेक्रेटरी नफीस घोसी, कमेटी के सदस्य शमशाद शाहरुख शादाब अली घोसी,मुस्तकीम अली राज अली, वेश अली,अर्सलान अली, बादशाह घोसी, हसन अली,सैफ अली, अहद अली,असद अली, अरशद अली अमानत अली, आलेहिम अली,अलसैफ अली,आदि मौजूद थे। जुलूस का समापन सलाम के साथ हुआ। प्रशासन का काफी सहयोग रहा अंत में जुलूसे मोहम्मदी के आफताब रजा कादरी ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली अमन व सलामती की दुआ की।