
(पंच पथ न्यूज़) संवाददाता मानपुर, सीतापुर। जनपद के थाना मानपुर क्षेत्र में गुरुवार सुबह से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं किसानों के लिए यह बारिश चिंता का कारण बन गई है।
मानपुर चौराहे के पास स्थित तालाब का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बनती जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बारिश का यही क्रम जारी रहा, तो तालाब का पानी बाहर बह सकता है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
इधर खेतों में खड़ी धान, गन्ना और अन्य खरीफ की फसलें भी इस भारी बारिश से प्रभावित हो रही हैं। कई किसानों की फसलें जलभराव में डूबने लगी हैं, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है। किसानों ने प्रशासन से जल निकासी के उचित इंतजाम करने और मुआवजा दिलवाने की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस राहत या बचाव कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल इसी प्रकार बारिश में तालाब और नालों का पानी भरकर मुसीबत बन जाता है, लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता।
यदि मौसम का यही मिजाज बना रहा तो आने वाले दिनों में मानपुर और आसपास के गांवों में स्थिति और ज्यादा गंभीर हो सकती है।