SITAPUR : खैराबाद फाउंडेशन टीम ने सांसद से मुलाकात कर विकास, साहित्य और सामाजिक मुद्दों पर की चर्चा

(पंच पथ न्यूज़) मुहम्मद अफ़ज़ल- खैराबाद, सीतापुर। क़स्बे की प्राचीन साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था खैराबाद फाउंडेशन के एक प्रतिनिधि दल ने कल स्थानीय सांसद राकेश राठौर से उनके आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर क्षेत्र के शैक्षिक, सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों के साथ-साथ फाउंडेशन के साहित्यिक और सामाजिक उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा हुई। फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद ज़िया अल्वी, सचिव सैयद मोइन अल्वी, कोषाध्यक्ष मुहम्मद अफ़ज़ल, प्रमुख सदस्य सादिया खान और मुहम्मद नदीम की टीम ने सांसद को बताया कि संस्था न केवल कल्याणकारी और शैक्षिक परियोजनाओं पर काम कर रही है, बल्कि साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और युवाओं को स्वस्थ प्रवृत्तियों की ओर लाने का भी प्रयास कर रही है। संस्था का उद्देश्य साहित्यिक उत्सव, कविता पाठ, पुस्तक मेले आयोजित करना और शिक्षाविदों की सेवाओं को उजागर करना है ताकि नई पीढ़ी अपनी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ सके। सामाजिक क्षेत्र में, फाउंडेशन महिला कल्याण, अनाथ और गरीब बच्चों के लिए सहायता, स्वच्छता अभियान और जन जागरूकता कार्यक्रम चला रहा है। सदस्यों ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि और सरकार सहयोग करें तो इन कल्याणकारी एवं साहित्यिक परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा सकता है। लोक सभा सदस्य ने खैराबाद फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था युवाओं और क्षेत्र के लोगों के लिए एक सकारात्मक मंच है, जो सामाजिक कल्याण के साथ-साथ साहित्यिक अभिरुचि को भी जीवित रखे हुए है। उन्होंने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को सदन में उठाया जाएगा। बैठक में फाउंडेशन के अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार रखे और जन स्तर पर चल रही शैक्षणिक, साहित्यिक एवं कल्याणकारी परियोजनाओं का विवरण दिया। स्थानीय सामाजिक नेताओं ने भी संस्था के प्रयासों की सराहना की। खैराबाद फाउंडेशन टीम ने बैठक को सफल बताते हुए कहा कि भविष्य में कल्याणकारी एवं साहित्यिक गतिविधियों का और विस्तार किया जाएगा तथा सभा सदस्य के सहयोग से क्षेत्र में विकास की गति बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button