
- समाज के सहयोग से हम एक सशक्त व समावेशी भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं -सांसद राकेश राठौर
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। सांसद माननीय राकेश राठौर ने आज अपने स्थानीय आवास पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी के नेतृत्व में आयोजित गौतम समाज जनसंवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।
कार्यक्रम में जिले भर से आए गौतम समाज के सम्मानित वरिष्ठजनों ने भाग लिया। इस अवसर पर सांसद राकेश राठौर ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे लोगों को सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान सांसद राठौर ने कहा कि, “गौतम समाज हमेशा से सामाजिक चेतना, समरसता और सेवा भावना में अग्रणी रहा है। समाज के सहयोग से हम एक सशक्त व समावेशी भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।”
उन्होंने सामाजिक जागरूकता, शिक्षा और युवाओं की भागीदारी जैसे अहम मुद्दों पर सभी उपस्थित जनों से संवाद किया।
इस मौके पर जिलापंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ा जाए। आज का कार्यक्रम इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। सांसद राकेश राठौर जी के मार्गदर्शन में हम सामाजिक एकता और जागरूकता को आगे बढ़ा रहे हैं। गौतम समाज के साथ यह संवाद ऐतिहासिक और प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम में आए अतिथियों ने सांसद राकेश राठौर के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उनके प्रति आभार जताया।
बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे और सभी ने सांसद व जनप्रतिनिधियों के साथ खुलकर संवाद किया। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।