SITAPUR : उपचुनावों को ले कर दावेदारों ने भरी हुंकार, सियासी सरगर्मी तेज़

  • पर्चा दाखिल कर उम्मीदवारों ने मज़बूत की दावेदारी

रेहान अंसारी
(पंच पथ न्यूज़) महमूदाबाद, मिश्रिख, सीतापुर। जनपद में होने जा रहे दो नगर पालिकाओं के उपचुनाव के लिए पार्टियों ने हुंकार भर दी है। दावेदारों ने अपना दम खम दिखाना शुरू कर दिया है। बात की जाए बीजेपी की तो भाजपा ने महमूदाबाद से संजय वर्मा पर भरोसा जताया है तो वहीं मिश्रिख से भाजपा ने सीमा भार्गव पर भरोसा जताते हुए शनिवार को दोनों उम्मीदवारों ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों संग पर्चा दाखिल कर दिया है। अब आधिकारिक तौर पर बीजेपी ने चुनावी बिगुल बजा दिया है।

दोनों ही प्रत्याशियों संग बीजेपी के वरिष्ठ नेता मौजद रहे जिससे साफ संदेश दे दिया है। कि एक साथ हो कर चुनाव लड़ रहे हैं। महमूदाबाद में नामांकन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मंत्री सुरेश राही और पूर्व सांसद राजेश वर्मा समेत सिधौली विधायक मनीष रावत, महमूदाबाद विधायक आशा मौर्य व अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। तो वहीं मिश्रिख में सीमा भार्गव के नामांकन के दौरान मंत्री राकेश राठौर गुरु, एमएलसी पवन सिंह चौहान, मिश्रिख विधायक राम कृष्ण भार्गव, मुनेंद्र अवस्थी, समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मिश्रिख में नामांकन करतीं सीमा भार्गव साथ मे मौजूद मंत्री राकेश राठौर गुरु MLC पवन सिंह व अन्य
जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला के साथ नामांकन करने जाते महमूदाबाद से भाजपा प्रत्याशी संजय वर्मा

महमूदाबाद में भाजपा का खिलेगा कमल -राजेश शुक्ला
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने दावा कर दिया है कि महमूदाबाद में भाजपा का कमल खिलने जा रहा है। और विकास का रास्ता खुलने जा रहा है। उनका यह भी कहना है महमूदाबाद को अब विकास पुरुष मिलने जा रहा है। जिससे विकास का रास्ता साफ हो जाएगा।

जनता का मिल रहा पूरा समर्थन -संजय वर्मा
तो वहीं नामांकन के बाद अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे संजय वर्मा ने बताया कि जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। नगर क्षेत्र में साफ सफाई की हालत बहुत बुरी है जिससे पूरी जनता परेशान है नगर पालिका का क्षेत्र बढ़ा दिया गया है लेकिन कर्मचारी नहीं बढ़ाए गए हैं। हम जनता के बीच इन्ही मुद्दों को ले कर जा रहे जिससे जनता हमसे जुड़ रही है। हमे उम्मीद है कि जनता हमे विजय बना कर अध्यक्ष पद देने जा रही है। जनता ही सर्वो परी है।

मिश्रिख में नामांकन दाखिल करने जातीं राम देवी साथ मे मौजूद एमपी आनंद भदौरिया, अनूप गुप्ता व अन्य

अगर बात की जाए समाजवादी पार्टी की तो सपा भी इस चुनाव में कहीं पीछे नहीं दिखाई दे रही है। सपा के नेता व कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाए हुए हैं। नगर पालिका मिश्रिख से सपा की उम्मीदवार रमा देवी ने आज नामांकन दाखिल कर दिया है। रमा देवी के पर्चा दाखिल के दौरान सपा ने पूर्व मंत्री समेत वर्तमान सांसद आनंद भदौरिया और राष्ट्रीय महासचिव अनूप गुप्ता समेत भारी तादात में सपा के नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा ने साफ संदेश दे दिया है कि वह किसी भी हालत में डिगेंगे नहीं और अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए जी जान एक कर देंगे।

जनता भाजपा को नकार रही है – छत्रपाल यादव
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव का कहना है कि सारे नेता मज़बूती के साथ लगे हुए है और जनता भाजपा को नकार कर रही है बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रही है महमूदाबाद सीट तो हमारी है ही और अबकी मिश्रिख सीट भी जीतने जा रहे हैं।

हालांकि महमूदाबाद की बात की जाए तो वह सीट पहले से ही सपा के खाते में थी। अब सपा को अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़नी है और महमूदाबाद सीट को सुरक्षित करना है। साथ ही मिश्रिख सीट पर भी काबिज़ होना है। सपा को अपना मान सम्मान बचाने के लिए महमूदाबाद की सीट तो हासिल करनी ही पड़ेगी। इसी लिए महमूदाबाद सीट के नामांकन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष और पूर्व सांसद और दो विधायक खुद मौजूद रहे। क्योंकि वह भी यह जान रहे हैं कि यह सीट उनके लिए आसान नहीं है। महमूदाबाद सीट से सपा के आमिर अराफात ने पर्चा दाखिल करते हुए ताल ठोक दी है। हालांकि की उनके लिए यह राह आसान नहीं है। क्योंकि महमूदाबाद में कई ऐसे उम्मीदवार हैं जो आमिर अराफात के खाते में सेंधमारी कर सकते हैं। अब देखना होगा कि आमिर अराफात अपनी सीट बचा पाते हैं और पार्टी के निर्णय पर खरा उतर पाते हैं या फिर महमूदाबाद में भी ट्रिपल इंजन की सरकार चलेगी।

महमूदाबाद में नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी आमिर अराफात

जनता हमें जिताने जा रही है -आमिर अराफात

महमूदाबाद नगर पालिका पर सपा के पूर्व अध्यक्ष रहे स्व० मोहम्मद अहमद के पुत्र आमिर अराफात ही चुनाव लड़ रहे हैं। अब आमिर अराफात पर दोहरी ज़िम्मेदारी है एक तो चुनाव जीत कर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल कर सपा का झंडा बुलंद करना है और दूसरा यह कि परिवार की साख भी आमिर अराफात को बचानी है। अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे आमिर अराफात का कहना है कि हम पूरी मज़बूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जनता हमे जिताने जा रही है। जनता ने पूरा मन बना लिया है की वो अपना अध्यक्ष आमिर अराफात को चुनेगी।

हालाँकि सियासी लोगों का तो यह अपना कहना है लेकिन अब देखना होगा आने वाले समय मे जनता किसका साथ चुनती है और किसे अपना अध्यक्ष बनाती है। सियासी दावे तो बहुत हो गए लेकिन असल फैसला आने में अभी तो लगभग एक माह का वक़्त है। तब पता चलेगा असल मे जनता किसके साथ थी और किस के सर अध्यक्ष पद का ताज सजाया।

Related Articles

Back to top button