SITAPUR : ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को मिली नई पहचान, शहर के दो प्रमुख स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण

  • सीतापुर नगर पालिका द्वारा शहर को संवारने के सराहनीय प्रयास

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। शहर में बेटियों के सम्मान और जागरूकता के उद्देश्य से एक नया प्रयास सामने आया है। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत आज सीतापुर में दो नए सेल्फी प्वाइंट्स का उद्घाटन किया गया। बहुगुणा चौराहा और ऑंख अस्पताल के निकट बनाए गए इन आकर्षक स्थलों का लोकार्पण जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल एवं नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी अभिषेक आंनद ने कहा कि यह सेल्फी प्वाइंट केवल एक सौंदर्य स्थल नहीं बल्कि सामाजिक जागरूकता का प्रतीक है। “यह स्थान लोगों को खासकर युवाओं को बेटियों के अधिकार, सुरक्षा और सम्मान को लेकर सोचने और प्रेरित होने का अवसर देगा।” उन्होंने पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि यहां नियमित साफ-सफाई बनी रहे और रात्रि में प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रहे। इसके अतिरिक्त, आस-पास अस्थाई रूप से बैठने वाले वेण्डर्स को व्यवस्थित ढंग से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की भी बात कही गई।

मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने कहा कि समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में यह छोटा लेकिन असरदार कदम है। उन्होंने कहा कि जब लोग इन प्वाइंट्स पर तस्वीरें खिंचवाएंगे और सोशल मीडिया पर साझा करेंगे, तो इससे जागरूकता का दायरा और भी बढ़ेगा।

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने इस अवसर पर कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक बनाने के लिए पालिका निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि नगर के विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत, सार्वजनिक शौचालयों का नवीनीकरण और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था को तकनीकी रूप से मजबूत बनाया गया है।

कार्यक्रम के दौरान अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विशाल पोरवाल, राघवेंद्र सहित नगर पालिका एवं जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

यह पहल सिर्फ एक तस्वीर खींचने की जगह भर नहीं, बल्कि एक सामाजिक संदेश देने वाला स्थान है, जो सीतापुर की सोच और संवेदनशीलता को दर्शाता है। ऐसे नवाचारों से निश्चित ही शहर की छवि निखरेगी और नागरिकों में जागरूकता का संचार होगा।

Related Articles

Back to top button