
- अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने दिया Go Green का नारा
● रेहान अंसारी
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। नगर पालिका परिषद सभागार में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य शहर को हरित क्षेत्र में विकसित कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा। इस अवसर पर ‘हर वार्ड – हरियाली’ के लक्ष्य को लेकर “वृहद हरिशंकरी वृक्षारोपण अभियान” की कार्ययोजना पर गंभीर विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने की जिसमें अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी, एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अवस्थी, वरिष्ठ नागरिक भगवती गुप्ता, ब्रजेश रस्तोगी, कमलेश पांडे, सिद्धार्थ अवस्थी, शंकर लोधी समेत नगर पालिका के सभी सभासद एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में तय किया गया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में हरिशंकरी पौधों—नीम, पीपल एवं बरगद—का समन्वित वृक्षारोपण किया जाएगा। सभी वार्डों में वृक्षारोपण की रूपरेखा तैयार कर जिम्मेदारियों का निर्धारण किया गया और यह भी सुनिश्चित किया गया कि पौधों के रख-रखाव हेतु संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।
अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने कहा कि यह अभियान न केवल नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित धरोहर भी छोड़ जाएगा। सभी मौजूद लोगों ने इस अभियान को जनभागीदारी से सफल बनाने का संकल्प लिया।
नगरवासियों से भी आह्वान किया गया कि वे आगे बढ़कर इस अभियान में सक्रिय योगदान दें, जिससे सीतापुर को एक हराभरा और पर्यावरण के प्रति संवेदनशील नगर बनाया जा सके।