
सीतापुर में दो तहसीलों के उपजिलाधिकारियों का जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कार्य क्षेत्र बदल दिया, जिलाधिकारी शिविर कार्यालय से 10 फरवरी को जारी एक आदेश में बताया गया कि महमूदाबाद तहसील की एसडीएम शिखा शुक्ला को लहरपुर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। तो वहीं लहरपुर में तैनात बालकृष्ण सिंह एसडीएम (न्यायिक) को उपजिलाधिकारी महमूदाबाद की कमान सौंपी गई है।