
सीतापुर। नेशनल हाईवे 30 पर एक युवक मोटरसाइकिल पर खतरनाक स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहा है। वीडियो थाना खैराबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे युवक अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर रहा रहा है युवक मोटरसाइकिल पर खड़े हो कर हाथ छोड़ कर बाइक चलाता हुआ नज़र आ रहा है जिससे हाइवे पर चलने वाले अन्य वाहनों को भी खतरा हो सकता था बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक खैराबाद से हुसैनगंज की तरफ आ रहा था तभी रास्ते में युवक स्टंटबाजी करने लगा।
युवक बिना किसी खौफ के स्टंटबाजी करता रहा उस समय हाइवे पर कई और अन्य वाहन भी चल रहे थे लेकिन युवक हाथ छोड़ कर तेज़ रफ़्तार के साथ मोटरसाइकिल चलाता हुआ अपनी खतरनाक स्टंटबाजीजारी रखता है जिसके चलते पीछे चल रहे एक वाहन सवार ने इस पूरी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।