निजीकरण के विरोध में, 23 जनवरी को मुख्यालय कूच करेंगें बिजली अधिकारी व कर्मचारी

विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले अधिशासी अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन

सीतापुर (पंच पथ संवाद) निजिकरण के विरोध में विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार अधिकारियों व कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। अधिशासी अभियंता विधुत वितरण प्रथम कार्यालय में लगातार विरोध दर्ज कराते हुए नारेबाजी की व लगातार 15 दिन से काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करा रहे हैं समिति के संयोजक हिमांशु पटेल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि निजिकरण नहीं होने देंगे।
अब कल 23 जनवरी को शक्तिभवन में कंसल्टेंट की नियुक्ति हेतु प्री वेडिंग बुलाया गया है। इसको ले कर 21 व 22 जनवरी को जिले के सभी उपकेंद्रों पर सभा कर कर्मचारियों को निजिकरण से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है। जिसके बाद 23 जनवरी को शक्तिभवन लखनऊ में जिले के अधिकारी व कर्मचारी अपनी शक्ति दिखाने के लिए बसों व ट्रैन से या कोई अपने निजी वाहन से लखनऊ पहुचेंगे। समिति के संयोजक ने बताया कि अगर निजिकरण रोकना है तो अधिकारी व कर्मचारियों को शक्तिभवन ज़रूर पहुँचना होगा और किसी भी कंसल्टेंट को घुसने नहीं दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button