
- नवनिर्वाचित चेयरमैन आमिर अरफात ने ली शपथ, चलेगा स्वच्छता का नया रथ
(पंच पथ न्यूज़) महमूदाबाद, सीतापुर। नगर पालिका महमूदाबाद में मंगलवार को रामा-कृष्णा मैरिज लॉन में आयोजित भव्य समारोह में नगर के नवनिर्वाचित चेयरमैन आमिर अरफात ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में नगरवासियों का जोश देखने लायक था। समारोह में मौजूद जनसमूह ने आमिर अरफात का पुष्पवर्षा और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। शपथ एसडीएम बीके सिंह ने दिलाई, वहीं समारोह में पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा और सपा नेता दिग्विजय सिंह देव बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। ईओ नीलम चौधरी ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।

पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह वर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “कड़ी मेहनत और जनता के विश्वास के दम पर समाजवादी पार्टी ने महमूदाबाद नगर पालिका में जीत दर्ज की है। जनता का जनादेश अब पूरी तरह सपा के पक्ष में है। आने वाले समय में नगर पालिका क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जाएगा।”
शपथ ग्रहण के दौरान भावुक लहजे में आमिर अरफात ने अपने संबोधन में कहा कि “नगर के विकास की रूपरेखा पहले ही तैयार की जा चुकी है। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मेरे दिवंगत पिता मोहम्मद अहमद ने हमेशा सर्व समाज के हित में काम किया था और मैं भी उनकी इसी विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा।”
समारोह में नगर की कई बड़ी हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और खास बना दिया। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा, ब्लॉक प्रमुख पहला अजय यादव, सांसद प्रतिनिधि अनुपम राठौर, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. सफीक, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मोहम्मद कादिर, नगर अध्यक्ष इश्तियाक शाद, यासिर अरफात, पैंतेपुर के पूर्व अध्यक्ष मौलाना अफजल समेत सैकड़ों की संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। समारोह के बाद पूरे नगर में जश्न का माहौल देखने को मिला और जगह-जगह आतिशबाजी की गई।

पहली बोर्ड बैठक में गूंजा आक्रोश
सफाई व्यवस्था, मनमानी और टूटी नालियों पर बरसे सभासद
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद ही नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में पहली बोर्ड बैठक चेयरमैन आमिर अरफात की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था, नालियों की मरम्मत और कर्मचारियों की मनमानी जैसे मुद्दों पर गरमागरम चर्चा हुई।
नूरपुर के सभासद राजू ने बैठक में आवाज उठाते हुए कहा कि “जो कर्मचारी काम में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके पटल को तत्काल बदला जाए ताकि कामकाज में पारदर्शिता आए।” वहीं सभासद बीना गुप्ता ने कहा कि “नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे नगरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।”
शेरापुर के सभासद विशंभर प्रसाद ने आरोप लगाया कि “बिसवां रोड पर शिकायत करने के बावजूद कूड़ा समय से नहीं उठाया जाता, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ रहा है।” सभासद आसिफ सईद ने सुझाव दिया कि “सभी कर्मचारियों की ड्यूटी सूची सार्वजनिक की जाए और पालिका कार्यालय में चस्पा की जाए ताकि जनता को अनावश्यक रूप से भटकना न पड़े।”

चेयरमैन का अल्टीमेटम
टूटी सड़कें दुरुस्त होंगी, लाइटिंग व्यवस्था होगी बेहतर
बैठक में चेयरमैन आमिर अरफात ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि “जल जीवन मिशन के लिए खोदी गई सड़कों की तत्काल मरम्मत कराई जाएगी। नगर में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए जनता को दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी तरह की शिकायत पर जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि “नगर में मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए टूटे खंभे बदले जाएंगे और नई लाइटें लगाई जाएंगी। नगर पालिका में कुछ कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं, उन्हें अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।”

विकास के लिए बने अहम प्रस्ताव
बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें प्रमुख रूप से 15वें वित्त आयोग की कार्ययोजना तैयार करना, अवस्थापना शुल्क की 2% योजना, कान्हा गौशाला और वंदन योजना पर तेजी से काम, मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना को गति देना, नगर सृजन योजना और स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकास कार्यों को प्राथमिकता देना शामिल है।
बैठक में सभासद संघ अध्यक्ष चक्र सुदर्शन पांडेय, उमेश वर्मा, बदर अहमद, मोहिनी, अशोक कुमार, मुन्नी देवी, सभासद आसिफ सईद, राना राशिद, कहकशां, रिजवाना, इस्लाम समेत नगर के तमाम सभासद मौजूद रहे।