Bareilly News : उर्स में बाहर से आने वाले महमानों को पहले दिया जाए मौका : सज्जादानशीन

  • अंतिम चरण में पहुँची उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां, नगर आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायज़ा 

(पंच पथ न्यूज़) बरेली। उर्स-ए-रज़वी की तैयारियां अंतिम चरण में है। तैयारियों के संबद्ध में आज दरगाह परिसर में आखिरी बड़ी बैठक हुई। दरगाह सरपरस्त हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान(सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रज़ा क़ादरी(अहसन मियां) की सदारत व सय्यद आसिफ मियां की निगरानी में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसमें उलेमा,सभी रज़ाकार,लंगर कमेटियों,अंजुमन के सदस्यों के अलावा बरेली ज़िले समेत आप पास के जिलों से टीटीएस वालंटियर्स शामिल हुए। बैठक में सज्जादानशीन बदरूशरिया मुफ्ती अहसन मियां ने शहर व आसपास के लोगों से अपील करते हुए कहा कि उर्स में दुनिया भर से अकीदतमंद शिरकत करने साल में एक बार ही आ पाते है। सभी की तमन्ना रहती है कि वो अपने मोहसिन की बारगाह में हाज़िर होकर फातिहा,दुआ और फूल पेश कर ले। अत्यधिक भीड़ के चलते बहुत से अकीदतमंद हाजिरी नहीं दे पाते। ऐसे में मेरी सभी शहर व आसपास के बाशिंदों से अपील है कि वो कुल शरीफ व अन्य कार्यक्रमों में तो शिरकत कर ले लेकिन दरगाह पर हाजिरी उर्स शुरू होने से पहले या फिर उर्स के समापन के बाद दे ले। उर्स के इन तीनों दिन देश विदेश से आने वाले अकीदतमंदों को पहले मौका दे दे।

नगर आयुक्त इस्लामिया मैदान का निरीक्षण करते

नगर आयुक्त ने परखीं तैयारियां- नगर आयुक्त इस्लामिया मैदान का दौरा कर तैयारियां परखी। उर्स कमेटी के लोगों ने बारिश के कारण मैदान में मिट्टी पडवाने की मांग की। साथ ही कई जगह सड़कों पर गड्ढे अभी तक नहीं भरे गए है इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था कराने की मांग की। नगर निगम द्वारा किए जा रहे काम में तेजी लाने का अनुरोध किया ताकि सारा काम 17 अगस्त से पूरा हो जाए। नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त,नगर स्वास्थ्य अधिकारी के अलावा दरगाह पदाधिकारी मौजूद रहे।

दरगाह के जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया बैठक का आगाज़ मुफ्ती ज़ईम रज़ा ने तिलावत-ए-कुरान से किया। हाजी गुलाम सुब्हानी और आसिम नूरी ने हम्द ओ नात का नज़राना पेश किया। इसके बैठक में शामिल सभी लोगों से सुझाव मांगे गए ताकि पिछले सालों में जायरीन की सहूलियत के लिए कुछ कमी रह गई हो उसे वक्त रहते पूरा करा लिया जाए। मुफ्ती अय्यूब खान नूरी व मुफ्ती कलीम उर रहमान क़ादरी ने कहा कि आला हज़रत के मेहमान हमारे मेहमान है उनसे बड़े ही मुहब्बत के साथ पेश आना है। बैठक का संचालन कर रहे हाजी जावेद खान व औरंगज़ेब नूरी ने सभी को आश्वस्त किया कि दरगाह स्तर से जो भी लंगर कमेटी और वालंटियर्स को दिक्कत आती है उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। मौलाना बशीर उल क़ादरी,शाहिद नूरी,परवेज़ नूरी,अजमल नूरी,ताहिर अल्वी,इशरत नूरी,नफीस खान,मंज़र खान आदि ने भी राय रखी। इस मौके पर नईम नूरी,मुजाहिद रज़ा,साजिद नूरी,अब्दुल माजिद,सय्यद फैजान अली,आलेनबी,सय्यद माजिद,इरशाद रज़ा,रईस रज़ा,काशिफ सुब्हानी, ज़ोहिब रज़ा,आरिफ नूरी,सबलू अल्वी,मुस्तकीम नूरी,अरबाज रज़ा, युनुस गद्दी,सुहैल रज़ा,रूमान रज़ा,आदिल रज़ा, तारिक सईद,शान रज़ा,ग़ज़ाली रज़ा,गयाज़ रज़ा,हाजी फय्याज नूरी,हाजी शरिक नूरी,,जुनैद चिश्ती,साकिब रज़ा,गौहर खान,काशिफ रज़ा,खालिद नूरी,जावेद खान,शरिक बरकाती,अश्मीर रज़ा,समी खान,अजमल खान,शाद रज़ा,हाजी शकील नूरी,नाजिम रज़ा,कैफ़ी रज़ा।

Related Articles

Back to top button