SITAPUR : उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने लगाए धांधली, दुर्व्यवहार और नज़रबंद के गंभीर आरोप, अब आगे क्या ?

  • आरोपों के बीच सम्पन्न हुआ नगर निकाय उपचुनाव

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। सोमवार को जनपद की दो नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद मिश्रिख-नैमिषारण्य और नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में गंभीर आरोपों के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। इस दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) ने निर्वाचन आयुक्त (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को पत्र भेजकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

सपा ने आरोप लगाया कि मिश्रिख-नैमिषारण्य उपचुनाव में पार्टी के पूर्व विधायक महोली, अनूप गुप्ता, को उनके घर में नजरबंद करके मतदान से रोका गया, जिसे उन्होंने “अलोकतांत्रिक” करार दिया। सपा का कहना है कि बूथ संख्या 16 और 17 पर अब तक पार्टी का बूथ एजेंट नियुक्त नहीं किया गया। इसके साथ ही आरोप है कि भाजपा विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, भाजपा ब्लॉक प्रमुख मिश्रिख रामकिंकर पांडेय, रामगढ़ चीनी मिल चेयरमैन रामगोपाल अवस्थी, सीतापुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुनेन्द्र अवस्थी और विजय भार्गव बूथों पर बैठकर फर्जी मतदान करा रहे हैं।

महमूदाबाद में मतदाताओं की चेकिंग करती पुलिस

सपा ने यह भी आरोप लगाया कि मिश्रिख-नैमिषारण्य नगर पालिका परिषद के बूथ संख्या 3 पर बैलेट पेपर देने वाले नीली शर्ट पहने एक कर्मचारी ने भाजपा समर्थकों को एक के स्थान पर 4 बैलेट पेपर दिए। वहीं, महमूदाबाद नगर पालिका परिषद के उपचुनाव में बूथ संख्या 35 और 36 (नूरपुर) पर पुलिस द्वारा मतदाताओं के पहचान पत्रों की जांच कर उन्हें मतदान से रोका गया।

मतदान स्थलों का निरीक्षण करते जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल

आपको बता दें कि सोमवार को जनपद की दो नगर पालिकाओं मिश्रिख व महमूदाबाद में मतदान संपन्न हुआ। जिसमें महमूदाबाद में 53 मतदान केंद्रों पर व मिश्रिख में 25 मतदान केंद्रों पर वोट डाले गए। इनमें कुल महमूदाबाद में 50.77% व मिश्रिख में 63.08% प्रतिशत मतदान हुआ। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल लगातार फील्ड में तैनात रहे। और समय समय पर दिशा निर्देश जारी करते रहे। मतदान केंद्रों पर जा कर निरीक्षण भी किया।

समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयुक्त से मांग की है कि इन मामलों में तत्काल संज्ञान लेकर संबंधित लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए और भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराया जाए।

Related Articles

Back to top button