अतिपिछड़ी जातियां अब शासित नहीं शासक बनेंगी -सांसद राकेश राठौर

  • कांग्रेस का कारवां अभी और बढ़ेगा -ममता वर्मा

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। अति पिछड़ी जातियां अभी तक लोगो को वोट देकर मुख्यमंत्री शासक बनाती रही है और खुद शासित रही लेकिन अब उत्तर प्रदेश मे अति पिछड़ी जातियां शासक बनेगी। यह विचार रविवार को “कांग्रेस सदस्यता अभियान” मे सांसद राकेश राठौर ने कहा सांसद राकेश राठौर ने कहा अति पिछड़ी जातियो के हक और अधिकार के लिए बनी “रोहणी आयोग रिपोर्ट” को लागू कराने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश मे एक अभियान अति पिछड़ी जातियां चलायेगी।

कांग्रेस पार्टी जॉइन कराने के बाद संबोधित करते सांसद राकेश राठौर

सांसद राकेश राठौर ने यह भी कहा की महोली मे 24 अगस्त को अति पिछड़ी जातियो की एक विशाल रैली की जायेगी जिसमे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी हिस्सा लेंगे यही से उत्तर प्रदेश मे अति पिछड़ी जातियो के हक और अधिकार की आवाज बुलंद की जायेगी।

महोली में सभा आयोजित कर अतिपिछड़ी जातियों की ताकत का एहसास कराएगी कांग्रेस

इस अवसर पर महोली रैली के संयोजक राजेश पाल ने कहा 24 अगस्त को महोली मे अति पिछड़े अपनी ताकत का एहसास करायेगे और महोली से अति पिछड़ो का प्रदेश व्यापी अभियान सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व मे शुरू किया जायेगा। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने कहा कांग्रेस का कारवां बढ़ता जा रहा है आज अति पिछड़ी जाति के 154 लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसमे तीन दर्जन प्रधान और बीडीसी भी शामिल हुए। शामिल होने वालो मे प्रमुख रूप से रंजीत बंसल, कन्हैया लाल कश्यप, भगौती प्रसाद बंसल, मुन्ना लाल बंसल, मनोज बंसल आदि रहे । ममता बर्मा ने कहा दलित , पिछड़े और वंचित ही कांग्रेस की बुनियाद है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुनीता चौधरी ने कहा कांग्रेस ही भारत का भविष्य है तो डां आरपी वर्मा ने कहा अति पिछड़ो को सामाजिक न्याय चाहिए।

Related Articles

Back to top button