SITAPUR : वीडियो वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर अवर अभियंता निलंबित, विद्युत कर्मियों को चेतावनी

  • बिजली विभाग के अधिकारियों के आगे राज्य मंत्री बेबस, वीडियो वायरल

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। मंगलवार को राज्य मंत्री सुरेश राही का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा। जिसमें वह बिजली विभाग के अधिकारियों के आगे बेबस दिखाई दे रहे। राज्य मंत्री सुरेश राही अपनी विधानसभा हरगांव में बिजली संबंधी समस्याओं को ले कर अधिकारियों के आगे बेबस दिखाई दिए। वायरल वीडियो में मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। पूरे प्रदेश में किरकिरी होने के बाद ऊर्जा मंत्री हरकत में आए और उन्होंने जेई के निलंबन के आदेश दिए। मंत्री से अमानवीय व्यवहार करने के बाद ऊर्जा मंत्री को आदेश देना पड़ा तब जा कर जेई निलंबित हुए।

दरअसल हरगांव विधानसभा क्षेत्र में बीते 15 दिनों से बिजली न आने से क्षेत्र वासी परेशान थे बिजली न आने की वजह ट्रांसफार्मर खराब होना बताया जा रहा। क्षेत्रवासियों की बिजली विभाग में सुनवाई न होने के बाद वह सीधे मंत्री सुरेश राही के पास शिकायत करने पहुंच गए। मंत्री ने शिकायत सुनने के बाद मौके पर पहुँचे जहां उन्होंने उस इलाके के जेई को फोन लगाकर फटकारा।
ग्रामीणों की शिकायत के बाद मंत्री ने तत्काल ट्रांसफार्मर बदलने के निर्देश दिए लेकिन बड़बोले जेई ने उल्टा मंत्री से ही ट्रांसफार्मर स्टोर से लाने के लिए कह दिया इतना सुनते की मंत्री भड़क गए और और मंत्री ने सीधे बिजली विभाग के एमडी को फोन लगा दिया लेकिन यहाँ भी एमडी के स्टाफ ने यह कह कर फोन रख दिया कि मैडम व्यस्त हैं। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया और वायरल हो गया। ऊर्जा मंत्री के मामला संज्ञान में आते ही उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए और मंत्री सुरेश राही से फोन पर वार्ता कर के आश्वासन दिया।

स्वयं ट्रांसफार्मर उतरवाते मंत्री सुरेश राही

हरगांव क्षेत्र में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) रमेश मिश्रा के अविवेकपूर्ण और संवेदनहीन व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर की गई।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि माननीय राज्यमंत्री श्री सुरेश राही जी के साथ JE का अस्वीकार्य व्यवहार और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता अक्षम्य है। ऐसे गैरजिम्मेदाराना रवैये को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि उन्होंने इस घटना पर श्री राही जी से स्वयं बात करने के बाद चेयरमैन UPPCL और एमडी MVVNL को सख्त हिदायत दी है कि प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से सामने आई है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

साथ ही उन्होंने सभी विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आगाह करते हुए कहा कि जनभावनाओं की अनदेखी और जनता या जनप्रतिनिधियों के साथ असभ्य व्यवहार करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button