
- मछुआ समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर भाजपा महोली विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन
(पंच पथ न्यूज़) महोली, सीतापुर। मछुआ समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने की पुरजोर मांग को लेकर बृहस्पतिवार को निषाद पार्टी के पदाधिकारियों ने मोहली विधायक शशांक त्रिवेदी जी को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए सौंपा गया, जिसमें कार्मिक अनुभाग-2 की अधिसूचना संख्या-4(1)/2002-का-2 दिनांक 31-12-2016 एवं संख्या-1/2017/4(1)/2002-का-2 दिनांक 12-01-2017, और 22 मई 1957 के शासनादेश में 1976 के संशोधन के अनुपालन की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया गया कि उक्त अधिसूचनाओं में निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिन्द, बाथम, तुरहा, गोड़िया, माझी और मछुआ जैसी जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने का स्पष्ट उल्लेख है, लेकिन इसके बावजूद तहसील स्तर पर अब भी इन जातियों को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं, जो संविधान, राष्ट्रपति और राज्यपाल की अधिसूचनाओं का सीधा उल्लंघन है।
ज्ञापन में 10 अगस्त 1950 की राष्ट्रपति की अधिसूचना, 1961 की जनगणना पुस्तिका तथा भारत सरकार की 29 अगस्त 1977 की अधिसूचना का हवाला देते हुए कहा गया कि इन जातियों को अनुसूचित जातियों की पर्यायवाची मान्यता प्राप्त है। उदाहरण स्वरूप, मझवार की पर्यायवाची जातियों में केवट और मल्लाह, तरमाली पासी की पर्यायवाची में भर और राजभर, शिल्पकार की पर्यायवाची में प्रजापति व कुम्हार और तुरैहा की पर्यायवाची में कश्यप, कहार, धीवर, धीमर को शामिल किया गया है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश विधानसभा में भी एक अध्यादेश या शासनादेश लाकर यह स्पष्ट किया जाए कि मझवार, तुरैहा और तरमाली पासी कोई अलग जातियाँ नहीं हैं, बल्कि उनकी उपजातियों के रूप में निषाद, कहार, बिंद, भर, मल्लाह, गोडिया, माझी, कश्यप आदि जातियाँ शामिल हैं।
पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि जनपद संतकबीरनगर में इन अधिसूचनाओं का पालन कर सही प्रमाण-पत्र जारी किए जा रहे हैं। ऐसे ही पूरे प्रदेश में 2016 और 2017 की अधिसूचनाओं का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
इस अवसर पर निषाद पार्टी प्रदेश सचिव राजेश कश्यप जिला अध्यक्ष सुधीर कश्यप, आई टी जिलाध्यक्ष संदीप कश्यप R.N.E.P.जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कश्यप जगदीश निषाद विधानसभा अध्यक्षसुनील कश्यप, ब्लाक अध्यक्ष पिसावा, संदीप कश्यप ब्लाक सचिव पिसावा, अतुल कश्यप ब्लाक अध्यक्ष महोली, सुमनकश्यप ब्लॉक अध्यक्ष महिला मोर्चा महोली, उमेश कश्यप ब्लॉक उपाध्यक्ष महोली, कृष्ण पाल निषाद ब्लॉक अध्यक्ष एलिया, नीरज कश्यप ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कश्यप, दुर्गेश कश्यप राजू कश्यप नगर अध्यक्ष महोली, डालचंद कश्यप ब्लॉक सचिव महोली, मनोज कश्यप ग्राम अध्यक्ष बडागांव अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मछुआ समाज की पीड़ा को समझते हुए शीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे।