SITAPUR : बारिश से पक्का पुल की गलियां जलमग्न, लोगों और बच्चों को हो रही भारी परेशानी

  • घरों में भरा पानी, रास्ता कच्चा, दुष्वारियों के बीच जीवन गुज़ारने को मजबूर शहरवासी

(पंच पथ न्यूज़) संवाददाता सीतापुर। लगातार हो रही बारिश ने पुराने सीतापुर के मोहल्ला कोट पक्का पुल स्थित न्यू आइडियल मोंटेसरी स्कूल के आसपास के हालात बिगाड़ दिए हैं। शुक्रवार को क्षेत्र की कच्ची गलियों में जलभराव हो गया, जिससे स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

रास्ता कच्चा व जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण मकानों और स्कूलों में पानी भर गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार नगर पालिका मेम्बर को नाली, सड़क और खड़ंजा निर्माण के लिए शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजतन, बरसात के दिनों में यहां कीचड़ और पानी से लोगों का निकलना दूभर हो जाता है।

गली का रास्ता कच्चा व भरा पानी

पक्के पुल के नीचे यह इलाका करीब 5-6 फीट निचले स्तर पर स्थित होने से सड़क का सारा पानी गलियों और घरों में भर जाता है। इससे न सिर्फ बदबू और गंदगी फैलती है, बल्कि बरसात में कीड़े-मकौड़ों व मच्छरों के पनपने का खतरा भी बढ़ जाता है।

स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का कहना है कि छोटे-छोटे बच्चों के लिए इन हालात में स्कूल आना-जाना बेहद मुश्किल हो गया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाली व सड़क निर्माण कराने और जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button