SITAPUR : 18 अगस्त 1942 में शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की याद में होगा आयोजन

18 अगस्त को होगा शहीद दिवस का आयोजन:- हरीश बाजपेयी

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। स्वतंत्रता संग्राम स्मृति संस्थान उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संस्थान अध्यक्षपूर्व विधायक हरीश बाजपेई के आवास पर आगामी 18 अगस्त शहीद दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में एक तैयारी बैठक की गई बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक स्वतंत्रता संग्राम स्मृति संस्थान उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हरीश बाजपेई ने कहा की आगामी 18 अगस्त को शहीद दिवस का आयोजन स्थानीय लाल बाग पार्क के शहीद स्मारक में किया जाएगा श्री वाजपेई ने कहा की सन 1974 से अनवरत संस्थान 18 अगस्त 1942 में शहीद हुए तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में शहीद दिवस का कार्यक्रम संस्थान करता आ रहा है इस बार संस्थान का यह 51वा वर्ष है।

श्री वाजपेई ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगे आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता आंदोलन एवं देश के इतिहास से रूबरू कराना है श्री वाजपेई ने उपरोक्त कार्यक्रम के संदर्भ में बताया की 18 अगस्त दिन सोमवार प्रातः 10 बजे शहीद स्मारक लाल बाग में ध्वजारोहण एवं उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवारों को आश्रितों का सम्मान समारोह समिति द्वारा दिनांक 18 अगस्त को किया जाएगा तैयारी बैठक में प्रमुख रूप से संस्थान के उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शुक्ला, उत्कर्ष अवस्थी, विनीत दीक्षित, रमेश निषाद, संतोष भार्गव, रामाश्रय अवस्थी, आमोद मिश्रा,चोक्ष विभु अवस्थी,शत्रोहन लाल भार्गव, इकबाल अंसारी, जेपी शुक्ला, अमित मिश्रा, आनंद श्रीवास्तव, गिरीश शर्मा, इकबाल अहमद अंसारी, राज किशोर सिंह, अनिल दीवान,शिशिर बाजपेई, त्रिभुवन सिंह यादव, आशीष पांडे, बाहोंरी लाल,ओम प्रकाश मिश्रा संजय सिंह अमित मिश्रा राज गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button