
- धड़क 2 मूवी के प्रमोशन के सिलसिले में सीतापुर आए कलाकार साद
(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। ‘जिस दिन से चला हूं, मेरी मंजिल पे नजर है। आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।।’ उर्दू का यह शेर जिले के खैराबाद कस्बे के निवासी फिल्म कलाकार साद बिलग्रामी पर एकदम सटीक बैठता है। बचपन से रूपहले पर्दे पर अपनी अभिनय प्रतिभा को दिखाने की चाह रखने वाले साद बिलग्रामी ने अपनी मेहनत के बूते बॉलीवुड में पहचान बनाने में कामयाबी पाई। उनकी हालिया रिलीज मूवी धड़क-2 इन दिनों धूम मचा रही है। इस फिल्म में वह विलेन के मुख्य किरदार में, और फिल्म की अभिनेत्री तृप्ति के भाई का रोल निभा रहे हैं।

इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में साथ बिलग्रामी रविवार को सीतापुर के मिराज सिनेमा हॉल में आए। यहां फिल्म के इंटरवल के बाद उन्होंने दर्शकों से मुलाकात की और फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानी। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत और प्रतिभा के बोट कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है आज के समाज में एकता और मोहब्बत की बहुत ज्यादा जरूरत है और उनकी मूवी धड़क इसी बात का संदेश देती है। उन्होंने आगे कहा की फिल्म के जरिए समाज में फैली हुई असमानता और सामाजिक उसे न्यूज़ को खत्म करके समाज में प्यार और मोहब्बत का संदेश देकर अमन का माहौल कायम करने की कोशिश की गई है। अपने सफ़र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह सीतापुर जैसे छोटे से कस्बे से मुंबई तक सिर्फ अपनी मेहनत के बलबूते ही नहीं बल्कि अपनी प्रतिभा और यहां के लोगों के सपोर्ट के जरिए वहां तक पहुंचे हैं। अपने इस सफर में उन्होंने मुख्य रूप से इम्तियाज़ खान, रचित अग्रवाल, यासिर, राजी और अकरम सहित कई लोगों ने उनकी बहुत मदद की।
इससे पूर्व साद बिलग्रामी की गुल्लक, घर वापसी, पंचायत ४ ,खुदा हाफिज-2, लूटकांड आदि फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। पंचायत वेब सीरीज के सचिव के भाई से लेकर धड़क 2 के विलेन तक का सफर इन्होने तय किया…लेकिन करण जौहर के धर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी धड़क-2 ने उन्हें बॉक्स ऑफिस सहित मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में भी हिट कर दिया है। साद ने फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित होने से पहले तमाम छोटी-छोटी नौकरियां की, लेकिन उनके जुनून और अद्भुत अभिनय प्रतिभा ने उन्हें आज लोगों की आंखों का तारा बना दिया है। वह अपनी इस पूरी सफलता का श्रेय अपने माता और पिता को देते हैं।

सीतापुर के मिराज सिनेमा हॉल और एससीएम सिनेमा में धड़क 2 की प्रमोशन के सिलसिले में प्रोग्राम आयोजित किया गया इस प्रोग्राम का आयोजन शहर के मुख्य समाजसेवी और जुलूस से मोहम्मदी कमेटी के उपाध्यक्ष इतिहास खान द्वारा किया गया। इस अवसर पर
खालिद खान, हुजैफा खान यासिर, रजी सिद्दीकी, सरकार आलम, शरीफ बेग, अशरफ अली सहित कई लोग मौजूद रहे।