SITAPUR : रिवायती अंदाज़ में शानदान तरीक़े से निकाला जाएगा जुलूस : मुजीब

  • अंजुमनों के साथ मरकज़ी कमेटी के पदाधिकारियों ने की बैठक, अंजुमनों को दी गई सख्त हिदायत

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। शहर की तमाम अंजुमनों के साथ मरकजी कमेटी जुलूसे मोहम्मदी के पदाधिकारियों ने शनिवार की देर शाम एक अहम बैठक सदर हाजी मुजीब अहमद के आवास पर आयोजित की। जिसमें जुलूस को सादगी और एहतराम के साथ निकालने को लेकर सौ से अधिक अंजुमनों के सदर और सेक्रेटरियों के साथ ख़ास चर्चा की गई। 

बैठक में सदर हाजी मुजीब अहमद ने तमाम अंजुमनों से कहा कि जुलूस अपने रिवायती अंदाज में शानदार तरीके से निकाला जाएगा, लेकिन जुलूस में शामिल होने वाले सभी आशिकाने रसूल इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि जुलूस अपने निर्धारित समय से एकजुट होकर  सलीके के साथ निकल जाए। जुलूस में शामिल होने वालों की तरफ से ऐसा कोई काम न किया जाए, जिससे जुलूस का नाम खराब हो। उन्होंने कहा कि साउंड भी कम से कम रखे जाएं और फ़ॉग का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करने की अपील की। जनरल सेक्रेटरी इकबाल अहमद ने कहा कि जुलूस में मज़हबी नारे ही लगाएं और नात पढ़ें। उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अंजुमनों से जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

बैठक में मौजूद अंजुमनों के सदर व सेकेट्री

सरपरस्त कारी सलाहुद्दीन ने कहा कि सभी लोग अदब और एतराम के साथ  नमाजों का एहतमाम करें। इस अवसर पर मुन्ना पहलवान, अब्दुल कयूम अंसारी, इम्तियाज़ ख़ान, अकील अंकल एडवोकेट, यासीन इब्ने उमर, आफताब आलम, सरताज खान, अफताब इकबाल, नूरुल हक, शमीम बेग, मो. नबी मोल्हे, ज़ीशान मिर्ज़ा, नेहाल, मोईन ख़ान, कारी मो. असद, उरूज बुनियाद, शाहनवाज अंसारी, फुरकान अंसारी, मुमताज गाजी, अकीलुर्रहमान, पप्पू अंसारी, मोहम्मद उस्मान, जफर आलम अंसारी, वकील अहमद अंसारी, आदिल खान, मोहम्मद निसार छोटे, रियाज अहमद सहित सौ से अधिक अंजुमनों के सदर व सेक्रेटरी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button