
- सैकड़ों अंजुमनों और दर्जनों घोड़ों व ऊँटो के साथ निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी
पंच पथ न्यूज़ ● सीतापुर। ज़िले में ईद-मिलाद-उन नबी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जनपद में पैग़म्बर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश पर अंजुमनों ने जुलूस निकालते हुए हज़रत मोहम्मद पैग़म्बर साहब को याद किया। इस मौके पर घरों में मिलाद का भी आयोजन किया गया जहाँ मिलाद पढ़ते हुए कुरान की तिलावत भी की गई।

ज़ोहर (जुमा) की नमाज़ के बाद करीब ढाई बजे कज़ियारे स्थित जुलूस-ए-मोहम्मदी के दफ्तर से हरी झंडी दिखा कर जुलूस को रवाना किया गया।

जुलूस के रवाना होते ही जगह जगह मरकज़ी कमेटी के इस्तकबाल का सिलसिला शुरू हो गया। लगातार थोड़ी थोड़ी दूर पर अकीदतमंद मरकज़ी कमेटी का मुह मीठा करा कर इस्तकबाल करते हुए मुबारकबाद देते नज़र आए।
जुलूस-ए-मोहम्मदी में भारी संख्या में अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी। अकीदतमंद जुलूस में शामिल ऊँट, घोड़े, व अंजुमनों को देखने का खासा उत्साह दिखा। इस जुलूस में तकरीबन 150 से ज़्यादा अंजुमन 50 से 60 लगभग घोड़े और 30 से 40 लगभग ऊँट शामिल रहे। इस दौरान मोटरसाइकिलों से भी सैकड़ों की तादात में अकीदतमंद शामिल हुए।
पुराने शहर के मन्नी चौराहे पर जुलूस के दौरान उमड़ा जन सैलाब
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के भी भरपूर इंतेज़ाम रहे। ज़िले के आला अफसरों ने ज़मीनी हक़ीक़त जानी और कानून व्यवस्था बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। कोट चौराहे पर जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने मौके पर जा कर मुआयना किया। सीओ सिटी विनायक भोसले अपनी टीम के साथ लगातार मैदान में जुटे रहे।
मरकज़ी कमेटी का जुलूस पुराने शहर की गलियों से दिन भर गुज़रता रहा और लोगो मे उत्साह बना रहा। कज़ियारे से पटिया मिरदही टोला सिटी स्टेशन से होते हुए दिया बत्ती वाली गली से मन्नी चौराहे से मुंशीगंज ईदगाह और फिर इशा बाद तरीनपुर अंसारी टोले होते हुए कोट कसाई बाड़ा से होते हुए कज़ियारे पर इसका समापन हुआ। जहाँ पर अंजुमनों को पुरुस्कार वितरित किये गए।