SRM BUSINESS SCHOOL ने लॉन्च किया एडवांस मैनेजमेंट प्रोग्राम (AGMP)

SRM बिजनेस स्कूल लखनऊ ने एडवांस जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम लॉन्च किया, जो IIM के बाद ऐसा कोर्स शुरू करने वाला शहर का दूसरा संस्थान बना।

लखनऊ। (पंच पथ न्यूज़) शहर के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान एसआरएम बिजनेस स्कूल, बीकेटी ने अपने दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट एडवांस जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम (एजीएमपी) की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम के साथ एसआरएम बिजनेस स्कूल, लखनऊ में आईआईएम के बाद दूसरा ऐसा संस्थान बन गया है जो इसी व्यापक और रणनीतिक स्तर का मैनेजमेंट प्रोग्राम प्रदान करता है।

इस कदम से एसआरएम ने प्रबंधन शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। यह कार्यक्रम वैश्विक व्यापार परिप्रेक्ष्य और समकालीन व्यावसायिक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिसमें कोर मैनेजमेंट फंक्शन्स के साथ आधुनिक तकनीकों का समन्वय है।


कार्यक्रम की विशेषताएं:-
● केस स्टडी आधारित पेडागॉजी
● स्मार्ट क्लासरूम
● अनुभवात्मक शिक्षण विधियां
● टॉप-डाउन लर्निंग अप्रोच
● इंटरेक्टिव मॉड्यूल्स
● कैंपस सहभागिता के माध्यम से नेटवर्किंग और मेंटरशिप के अवसर


किसके लिए उपयुक्त:
यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए उपयुक्त है जो मैनेजमेंट और बिजनेस के क्षेत्र में एक सशक्त और सफल करियर बनाना चाहते हैं।


लॉन्च के अवसर पर एस आर ग्रुप के वाइस चेयरमैन पीयूष सिंह चौहान ने कहा कि यह कोर्स वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए छात्रों को तैयार करेगा और उन्हें नेतृत्व कौशल तथा रणनीतिक सोच में भी सक्षम बनाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में फाइनेंस, मार्केटिंग, HR, एनालिटिक्स जैसे विषयों पर कौशल विकास कार्यशालाएं, गेस्ट लेक्चर, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सपोर्ट भी उपलब्ध होंगे।

एसआरएम का यह नया कार्यक्रम लखनऊ की शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा और अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा, और प्रबंधन शिक्षा के परिदृश्य को नई ऊंचाई देगा।

Related Articles

Back to top button