SITAPUR : नहीं रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय देना के शिक्षक, शिक्षा जगत में शोक की लहर

  • शिक्षक महकमे में शोक की लहर

(पंच पथ न्यूज़) सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात उच्च प्राथमिक विद्यालय देना के शिक्षक परवेज़ अख्तर अय्यूबी का लंबी बीमारी के चलते शनिवार को निधन हो गया। उनके निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

सहकर्मी शिक्षक खुशतर रहमान खां ने बताया कि शिक्षक परवेज़ अख्तर अय्यूबी पिछले दो तीन माह से अस्वस्थ चल रहे थे। शनिवार को लखनऊ के मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। खुशतर रहमान ने भावुक होते हुए कहा, “दिन भर साथ रहने वाला साथी आज हम सबको छोड़कर चला गया, यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ा आघात है।”

खंड शिक्षा अधिकारी परसेंडी ऋषिकेश सिंह ने भी शिक्षक परवेज़ अख्तर अय्यूबी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए उन्हें शिक्षा के प्रति समर्पित और एक बेहतरीन शिक्षक बताते हुए शोक जताया है।

मास्टर परवेज़ अख्तर अय्यूबी को उनके सरल स्वभाव, खिदमतगार, दीनदार शख्शियत और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा। शिक्षकों, विद्यार्थियों और स्थानीय समुदाय ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button